उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

एपीजे अब्दुल कलाम सेंटर पर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

आजादी के नायकों की गाथाओं से बच्चो में देश प्रेम की भावना होती है प्रबल : अशफाक शाह सेंटर इंचार्ज

गोंडा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तालीमी बेदरी द्वारा संचालित एपीजे अब्दुल कलाम लर्निंग एंड काउंसलिंग सेंटर में राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के मौके पर जश्ने आजादी धूमधाम से मनाया गया।

सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चो को स्वतंत्रता के नायको और स्वतंत्रता का महत्व विषय पर बोलते हुए सेंटर इंचार्ज अशफाक शाह ने राष्ट्र भावना को प्रबल बनाने के लिए देश के महान क्रांतिकारियों राष्ट्र पिता महात्मा गांधी, सरोजनी नायडू, सरदार बल्लव भाई पटेल, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्लाह खान, राजेंद्रनाथ लाहिड़ी जैसे आजादी के नायकों के जीवन पर प्रकाश डाला।

बच्चों को उनके द्वारा आजादी के लिए किए गए संघर्ष को बताया गया। अंग्रेजों द्वारा किए गए अत्याचार! और स्वतंत्रता के मतवालों का स्वराज,और स्वतंत्रता के प्रति अडिग संकल्प को भी विस्तार से बताया। भीषण यातनाओं को सहने के बाद भी साहस और बहादुरी के साथ पथ पर डटे रहने का साहस, और राष्ट्र प्रेम के लिए अपना सर्वत्र न्योछावर कर देना ही सच्ची राष्ट्र भक्ति है की बात भी बच्चो को अंगीकार करने की नसीहत की।

उन्होंने बताया कि आजादी के नायकों का संघर्ष उनके जीवन का यह पाठ बच्चों बड़े और बूढ़ों में आज भी देशभक्ति की भावना को प्रबल बनाती है। कार्यक्रम में बच्चो ने भी कविता पाठ देशभक्ति के गीत सामान्य ज्ञान विषय पर अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में बच्चो के बीच स्टेशनरी और मिष्ठान वितरित किया गया।

इस अवसर पर समाजसेवी आरिफ अंसारी, राकेश जैसवाल, डॉक्टर बीएन सिंह, वसीम भाई, कलीम रायनी,फारूक प्रधान, सहित स्थानीय अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: