अपराध उत्तर प्रदेश

धार्मिक कार्यक्रम को बना डाला अश्लीलता का अड्डा, कोतवाल निलंबित, वीडियो वायरल

Written by Vaarta Desk

जन्माष्टमी पर कराया था अश्लील नृत्य, पुलिस महानिदेशक की हुई अवहेलना 

जौनपुर। भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर जहाँ पूरा देश भक्तिभाव से भजन कीर्तन और पूजापाठ करते हुए जन्मोत्सव धूमधाम से मनाता है वहीं उच्चाधिकारियों के स्पष्ट निर्देश के बाद भी जौनपुर के बदलापुर कोतवाल ने थाने में ही अश्लील नृत्य का आयोजन करा डाला, हालांकि मामला प्रकाश में आने पर कोतवाल को निलंबित कर दिया गया है।

धार्मिक कार्यक्रम को अश्लीलता का जामा पहनाने वाला ये घृणित कृत्य जिले के बदलापुर कोतवाली का हैं जहाँ प्रतिवर्ष की तरह इस बर्ष भी जन्मोत्सव का आयोजन किया गया था, सामान्य पूजापाठ तो किया गया लेकिन इसके साथ ही कोतवाल अरविन्द पाण्डेय ने बार बालाओं के अश्लील नृत्य का आयोजन भी कर लिया जिन्होंने फ़िल्मी गानों पर अपने लटके झटके दिखाए।

मामला तब बिगड़ गया ज़ब इस अश्लील नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा जो डी जी पी के उस आदेश का स्पष्ट उल्लंघन था जिसमे उन्होंने ऐसे किसी भी कार्यक्रम के आयोजन की मनाही की थी। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा0 कौस्तुभ ने कोतवाल अरविन्द पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जाँच के आदेश भी दे दिए हैं।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: