उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति

आखिर भाजपा नेता क्यों कर रहे मकबरे की पूजा, लोगो से भी कर रहे अपील

Written by Vaarta Desk

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

फतेहपुर। एक मकबरे की पूजा और वो भी भाजपा के एक बड़े नेता द्वारा, सुनकर या देखकर आप जरूर चौंक गए होंगे, यही नहीं वे आप जनता से ये अपील भी कर रहे हैं के सभी मकबरे की पूजा करें, वायरल वीडिओ की सच्चाई यही है या कुछ और, हम बताते है आपको आखिर मामला क्या हैं?

दरअसल मामला जिले के एक मकबरे से जुड़ा है जिसे हिन्दू पक्ष मंदिर होने का दावा कर रहे हैं और इसी दावे के चलते पिछले दिनों हिन्दू संगठनों ने कुछ दिन पूर्व मकबरे में तोड़फोड़ भी की थी जिसपर प्रशासन ने कार्यवाही भी की थी।

वायरल वीडियो में भाजपा के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल जिस मकबरे की आरती करते दिखाई दे रहे हैं ये वही मकबरा हैं जिसे हिन्दू मंदिर होने का दावा किया जा रहा है। हिन्दू संगठनों ने इसी मकबरे में पूजा पाठ किये जाने की अनुमति मांगते हुए तोड़फोड़ की थी, भाजपा जिलाध्यक्ष मकबरे की तस्वीर जिसपर उन्होंने ठाकुर जी विराजमान लिख रखा हैं की आरती उतारते दिखाई देते हैं।

यही नहीं मुखलाल पाल जिले ही नहीं प्रदेश की जनता से ये अपील भी करते दिखाई देते हैं की सभी ठाकुर जी के इस मंदिर जिसपर मकबरा बना दिया गया हैं की पूजा करें। उन्होंने ये भी कहा की भविष्य का संघर्ष भगवान श्रीकृष्ण के नाम पर ही आगे बढेगा।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: