उत्तर प्रदेश गोंडा धर्म

कृष्ण जन्मोत्सव पर कीर्तन भजन सोहर के उपरांत हुआ प्रसाद वितरण

Written by Vaarta Desk

(अतुल श्रीवास्तव)

बलभद्र व कृष्ण की झांकी देखने वालों का लगा रहा तांता, मंत्र मुग्ध हुऐ श्रद्धालु,माखन मिश्री का लगा भोग, हुआ प्रसाद वितरण

गोंडा। जन्माष्टमी के महापर्व पर जहां भारत के कोने-कोने में स्थापित मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।

इमलिया गुरुददयाल चित्रांश सदन आवास पर आलोक व अंजली श्रीवास्तव ने भगवान श्री कृष्ण व बलराम की भव्य बनायी झांकी और सजाया दरबार जहां पूर्व संध्या से ही भक्तजन भजन कीर्तन भजन करते दिखे।

आस्था, आशी, अनन्या,अर्चना,सुनीता ने जन्म उत्सव के बाद खूब गायी बधाइयां और मौज मस्ती में एक दूसरे को दी शुभकामनाएं गरिमा श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि जन्माष्टमी पर आगामी 6 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम चलते रहेगे । यहाँ बताते चले चित्रांश सदन में बलभद्र व भगवान कृष्ण की झांकी देखने वालों का तांता लगा था जहां बलभद्र के रूप में कृषव श्रीवास्तव व कृष्ण की भूमिका अदा कर रहे अवि श्रीवास्तव को माखन मिश्री खिलाने वालों का लगा रहा तांता

जिस समय शुभांशु श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, अनंत, अंकुर, ममता, सुनील, आदेश, दुर्गेश समेत दर्जनों श्रद्धालु मौजूद रहे शुभांशु ने बताया कि छठी के महापर्व पर गीत संगीत सोहर बधाई गीत आयोजित किया जाएगा

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: