उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

नहीं मिला न्याय तो टंकी पर चढ़ा युवक, आश्वासन का झुनझुना थमा प्रशासन ने उतारा नीचे

Written by Vaarta Desk

(अतुल श्रीवास्तव)

गोंडा। जिले में सोमवार की दोपहर एक सनसनीखेज घटना ने प्रशासन को हिलाकर रख दिया। भूमि विवाद से परेशान खरगू चांदपुर गांव निवासी 35 वर्षीय रामकिशुन ने कलेक्ट्रेट परिसर के पास पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा मचा दिया।

घटना से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। रामकिशुन का आरोप है कि उसके पट्टीदारों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया और घर का रास्ता भी बंद कर दिया। पिछले एक महीने से वह उपजिलाधिकारी कर्नलगंज के पास शिकायत कर रहा था, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से हताश होकर उसने यह कदम उठाया। पानी की टंकी पर चढ़े रामकिशुन ने अधिकारियों से हाथ जोड़कर गुहार लगाई, “न्याय दिलाओ, नहीं तो यहीं से कूद जाऊंगा।” उसकी इस हरकत से प्रशासन में खलबली मच गई।

मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने करीब एक घंटे तक उसे समझाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों की भीड़ भी जमा हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। अंततः अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और नगर कोतवाल ने मामले की जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस भरोसे के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे रामकिशुन को सुरक्षित नीचे उतारा गया।

बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है। गोंडा जिले में पहले भी भूमि विवादों के चलते लोग पानी की टंकी पर चढ़कर न्याय की गुहार लगा चुके हैं। इन घटनाओं ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि भूमि विवादों का त्वरित निपटारा न होने से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रशासन ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन सवाल यह है कि क्या भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकेगा?

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: