रिश्तों को तार तार करती प्रेम कहानी का हुआ दुःखद अंत
कौशाम्बी। समाज दिनप्रतिदिन कितना गर्त में गिरता जा रहा है इसका प्रमाण जिले में घटी ये घटना है जिसने चाची और भतीजे के बीच प्यार पनप जाता है लेकिन वो कहावत ‘इश्क और मुश्क कभी न छुपते’ के तर्ज पर ये इश्क भी एक दिन सामने आ गया और ज़ब परिजनों ने रोक लगाई तो चाची ने ज़हर खा कर आत्महत्या कर ली, घटना की जानकारी पर भतीजे ने भी ज़हर खा कर जान देने की कोशिश की जिसका इलाज चिकित्सालय में चल रहा है।
अपने आप में हैरान करने वाली ये घटना जिले के कोतवाली मंझनपुर अंतर्गत ग्राम हटवारामपुर का है, जानकारी के अनुसार बाहर रहकर काम काज करने वाले 35 वर्षीय पिंटू की शादी विमलादेवी से हुई जिनसे तीन बच्चे भी है, पिंटू के ज्यादातर घर से बाहर रहने का कारण 20 वर्षीय भतीजा रामराज चाची विमला के काम में हाथ बंटा दिया करता था, इसी बीच दोनों एक दूसरे के करीब आ गए।
मामला तब खुला ज़ब पिंटू ने एक दिन दोनों के निजी क्षणों को अपनी आँखों से देख लिया और हंगामा खड़ा कर दिया, मामला खुलने के बाद दोनों के मिलने पर प्रतिबन्ध लग गया, लेकिन इस प्रतिबन्ध को विमला बर्दाश्त नहीं कर पाई और ज़हर खा लिया जिसमे उसकी मौत हो गईं।
चाची की मौत की खबर सुन्दर रामराज भी आपा खो बैठा और उसने भी ज़हर खा कर अपनी जान देने की कोशिश की लेकिन समय रहते परिजनों को ज़हर खाने की जानकारी हो गईं और उसे चिकित्सार्थ अस्पताल पहुंचा दिया गया जहाँ वह जीवन मृत्यु की जंग लड़ रहा है।
घटना पर पुलिस का कहना है की पूरे मामले की जाँच कर शिकायत के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
You must be logged in to post a comment.