गोण्डा। गुरुवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में बी0 ए0 एवं बी0 काम0 की छात्राओं के लिये जॉबी फाई लखनऊ द्वारा कैरियर काउन्सिलिंग पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
कम्पनी के सी0ई0ओ0 राज पाण्डेय ने छात्राओं को कैरियर के बारे में विस्तार से प्रोजेक्टर की सहायता से टिप्स बताये।
महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर के सम्भावनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर जॉबी फाई कम्पनी के सी0ई0ओ0 राज पाण्डेय ने महाविद्यालय में देवी पाटन मण्डल का पहला कारपोरेटर रिसोर्स सेन्टर स्थापित करने की घोषणा की।
उन्होेने बताया कि छात्राओं को इन्टरशिप अपारचुनिटी कैम्पस प्लेसमेन्ट कैरियर काउन्सिलिंग सारटीफिकेशन्स सी0 वी0 बिल्डिंग प्रस्नाल्टी डेवलेपमेन्ट एवं 1000 प्लस कम्पनीज रिक्वायरमेन्ट सहित अन्य सुविधायें भी प्रदान की जायेंगी।
सेमिनार में मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 मौसमी सिंह, डा0 आशु त्रिपाठी, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 रश्मि द्विवेदी, कंचनलता पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय, प्रियंका तिवारी, डा0 डी0 कुमार, अर्जुन कुमार चौबे, राजेश मिश्रा, सुबेन्दु वर्मा, मानवेन्द्र श्रीवास्तव, डा0 कुमकुम सिंह, सुषमा सिंह, नेहा जायसवाल, मानिका श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.