गोण्डा। आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का 81वाँ जन्मदिवस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
जिला कांग्रेस कार्यालय में स्थिति राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरान विचार गोष्ठी आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि 21वीं सदी के भारत के स्वप्नदृष्टा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने जिस दूरदृष्टी के साथ कंप्यूटर, नए पंचायती राज को लागू करना राजीव गांधी की देन है।
पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने कहा कि चंद अमीर घरानों की तरह ही सबसे पिछड़े और गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए नवोदय विद्यालयों की स्थापना पिछड़े और दलितों के लिए आरक्षण देकर उन्हें मुख्यधारा में लाना राजीव जी की देन है। सेवादल अध्यक्ष ने कहा कि 18वर्ष का मताधिकार देकर राजीव ने युवाओं को अपनी सरकार चुनने का मौका देकर मुख्य धारा में स्थान दिया।
शहर अध्यक्ष ने कहा पेयजल के लिए हर गांव शहर में लगे इंडिया मार्का 2हैंड पंप और हर हाथ का मोबाइल राजीव के कामों की गवाही दे रहा है।
इस अवसर पर तमाम कांग्रेस नेताओं ने स्वर्गीय राजीव जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की
You must be logged in to post a comment.