विद्युत उपकेंद्र सुभागपुर के कर्मचारियों का विडियो फोटो वायरल
गोंडा। पंडरी कृपाल के सुभागपुर में तैनात एसएसओ अशुकेश्वर श्रीवास्तव संविदा कर्मचारी ईश्वरदत्त मिश्रा वीडियो में उपकेंद्र सुभागपुर में ड्यूटी के दौरान फील्ड में न जाकर कार्य।के समय लूडो खेलते नजर आ रहे हैं। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर यही कर्मचारी फोन तक उठाना गंवारा नही समझते। उपभोक्ता थक हार कर क्षेत्र के ही किसी बिजली कर्मचारी को गांव बाजार में चंदा लगाकर हायर करते हैं और समस्या का निदान कराते हैं। लेकिन यह कर्मचारी दिन रात कर्तव्यों के प्रति उदासीनता दिखाते हुए अनर्गल कार्यों में व्यस्त रहते है।
यही नहीं अकुशल संविदा पोस्ट पर तैनात सालपुर फीडर कर्मचारी ईश्वरदत्त मिश्रा फील्ड को कार्य के दौरान अपने अन्य सहयोगियों के साथ नशखोरी करते हुए भी अक्सर देखा जाता है। जानकारी के अनुसार ईश्वर दत्त मिश्रा फीडर सालपुर में रहते हुए सुभागपुर उपकेंद्र में नियमों के विपरीत 8 वर्षों से लगातार जमा हुआ है। जबकि एमडी रिया केजरीवाल ने हाल ही में एक आदेश संविदा कर्मचारियों के लिए जारी किया था। जिसमे यह स्पष्ट निर्देश थे कि जो कर्मचारी टाउन उपकेंद्र में तैनात हैं वे 3 वर्ष, ग्रामीण उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी 5 वर्ष से अधिक समय से तैनात है इनका स्थानांतरण किया जाए। ऐसे कर्मचारियो के द्वारा क्षेत्र के लोगों से सांठगांठ कर विद्युत आपूर्ति की चोरी वा अन्य बेजा लाभ के कार्यों में इनकी संलिप्तिता से इंकार नहींकिया जा सकता।
ऐसे संवेदनहीन कर्मचारियों से विद्युत विभाग में बिजली चोरी की आशंका और बढ़ जाती है जब यह लोग अपने कार्य स्थल पर अनुशासन हीनता से न हिचके।
सुभागपुर विद्युत आपूर्ति उपकेंद्र के वायरल वीडियो के संबंध में एसडीओ खरगूपुर पंकज राठौर से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो का मामला उनके संज्ञान में आया है। इस संबंध में संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया जा रहा है। इसमें करवाही निश्चित ही होनी है। यह अनुशासनहीनता का मामला है। विगत 7 वर्षों से एक ही जगह पर तैनात रहने वा एमडी के आदेश से संबंधित प्रश्न पर उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही उनके स्तर पर संभव नहीं है सक्षम अधिकारी को इस बारे में अवगत कराया जाएगा यह निर्णय उन्ही का होगा।
You must be logged in to post a comment.