लाखांें रूपये लेकर गांव का घर बनवाने निकली थी लालती देवी, बच्चों से भी नाता तोडने की दी धमकी
रायबरेली। अभी तक चार बच्चांें की मां द्वारा ऐसे कदम उठााये जाने की खबरें तो आती रहती थी लेकिन सात बच्चों की मा ऐसा कदम उठाायेगी किसी ने सोचा भी नही होगा। लेकिन ये सच है, खास बात तो ये है कि महिला अपने पति से लाखांे रूप्ये लेकर गावं का घर बनवाने के लिए निकली थी लेकिन जब पता करने पर जानकारी यह मिली की पत्नी घर ही नही पहुचाी तो मामले का खुलासा हुआ।
अपने आप में हैरान करने वाली यह घटना उत्तर प्रदेष के जनपद रायबरेली की है, मिल रही जानकारी के अनुसार जिले के कोतवाली महाराजगंज अन्र्तगत पूरे अचली गावं निवासी राजकुमार पासी दिल्ली में रहकर काम काज करता है, पत्नी लालती देवी भी साथ सात बच्चों के साथ रहती थी। राजकुमार के गावं में उसका घर बन रहा था जिसकी छत पडनी थी जिसके लिए उसने पत्नी लालती को विगत दो अगस्त को तीन लाख रूप्ये लेकर गावं भेजा कि घर का छत पड सके।
एक सप्ताह बाद जब राजकुमार ने घर का हाल चाल लेने के लिए गाव में सम्पर्क किया तो पता चला कि पत्नी न तो गावं ही नही पहंुची और न ही निर्माण का कोई कार्य हो रहा है। राजकुमार द्वारा जब पत्नी की खोजबीन की गयी तो पता चला कि लालती किसी और के साथ थाना हैदरगढ के गावं देवैचा में रह रही है। राजकुमार और लोगों के साथ देवैचा पहुंचा तो यह देखकर दंग रह गया कि लालती किसी और के साथ नही बल्कि अपने 21 वर्षीय भांजे उदयराज के साथ रह रही है। बातचीत में लालती ने बताया कि उसने उदयराज के साथ कोर्ट मैरिज कर लिया है और अब उसके साथ ही रहेगी।
राजकुमार को तगडा झटका तब लगा जब बच्चों की बात आने पर लालती ने यह कह दिया कि उसका बच्चों से भी कोई लेना देना नही है। निराश राजकुमार बच्चों के साथ पुलिस की शरण में पहुचा और पूरे मामले से अवगत कराते हुए मामला दर्ज कराने के लिए लिखित शिकायत की है।
You must be logged in to post a comment.