मोगा पंजाब। जी हां यह कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है इस साठ वर्षीय अपराधी ने एक अठारह वर्षीय अपने फेसबुक महिला दोस्त की शादी होने पर पहले तो उसे गलत तरीके से बदनाम किया, बदनामी होते देख जब उसके पति ने उसे तलाक दे दिया तब अपराधी ने उससे शादी कर ली, इतना ही नहीं शादी करने के कुछ दिन बाद ही रात में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया। हालाकिं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश आरम्भ कर दी है।
प्रकरण पंजाब के जनपद मोगा का है जहां की 18 वर्षीय युवती गुरप्रीत कौर की फेसबुक पर अपने को एनआरआई बताने वाले 60 वर्षीय ओमप्रकाश शर्मा से हो गयी थी, यह दोस्ती पिछले लगभग तीन वर्ष पहले हुयी थी। लगभग आठ माह पहले गुरप्रीत की शादी रिंपल सिंह के साथ हो गयी। अपने आप को लंदन का निवासी बताने वाले ओमप्रकाश को जब इस शादी की जानकारी हुयी तो उसने गुरप्रीत के मायके और ससुराल में कई जगह इस बात को लेकर पोस्टर लगवा दिये कि गुरप्रीत के ससुराल वाले उससे देहव्यापार करवाते हैं। अपनी बदनामी होते देख ससुरालियों ने गुरप्रीत को तलाक दे दिया। इसी का इंतजार कर रहे ओमप्रकाश ने गुरप्रीत से गुरूद्वारे मे ंशादी कर ली और गुरप्रीत के मायके मेंं ही रहने लगा।
शादी के कुछ ही दिन बाद अपने आप को लंदन निवासी बताने वाले ओमप्रकाश और गुंरप्रीत में विदेश जाने को लेकर विवाद ओैर झगडे होने लगे। गुरप्रीत की मां जसविंदर कोर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस झगडे के बीच में ही ओमप्रकाष गुरप्रीत को इस बात की धमकी भी देने लगा कि वह उसकी हत्या कर विदेश भाग जायेगा, पिछले मंगलवार को भी इसी बात को लेकर दोनों में झगडा हुआ, बात समाप्त होने के बाद लगभग रात्रि दस बजे ओमप्रकाश बाजार से कुछ सामान लेकर आया और दोनों खा पीकर सो गये, जसविन्दर ने बताया कि सुबह लगभग छह बजे जब वह अपने बेटी को उठाने कमरे में गयी तो वहां ओमप्रकाश नहीं था और गुरप्रीत के मूहं से खून निकल रहा था, डाक्टर को बुलाने पर उसने गुरप्रीत को मृत घोषित कर दिया।
हालाकिं जसविन्दर की शिकायत पर पुलिस ने ओमप्रकाश के विरूद्व हत्या का मामला दर्ज कर लिया और फरार ओमप्रकाश की तलाश आरम्भ कर दी हैं।
विचारणीय यह है कि जिस उम्र में ओमप्रकाश ने ब्लैकमेल और हत्या जैसी जघन्य अपराध को अंजाम दिया है वह उम्र आम तौर पर शांति और अध्यात्म के खोज की मानी जाती है लेकिन इस उम्र में उसने इस बडी घटना को अंजाम देकर जहां उसने बुजूर्गो के सम्मान पर एक गहरी चोट पहुचायी है वहीं ऐसे लोगों के प्रति सचेत रहने का आम जनता में संदेश भी दे दिया है।
You must be logged in to post a comment.