दुर्घटना मे ग्रामीणों की मौत से आक्रोशित थी जनता
पटना बिहार। नेताओं से जनता का गुस्सा होना और उसका प्रर्दशन करना तो आम बात है लेकिन किसी नेता और वह भी मंत्री पर हमला कर दिया जाना, ये अपने आप में अनोखी बात है, लेकिन ऐसा हुआ है और वह भी बिहार की राजधानी पटना के एक गावं में, खास बात तो यह है कि इस हमले में मंत्री तो बच गये लेकिन उनके एक अंगरक्षक सहित कई समर्थक घायल हो गये, हालाकि पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए गांव में डेरा डाल दिया है।
अपने आप मे ंचैकाने वाली यह घटना राजधानी के विधानसभा क्षेत्र हिलसा के गावं मलावा में घटी, पिछले दिनों इसी विधानसभा के एक गावं के पास सडक हादसा हुआ था जिसमें हुए मृत लोगों में इस गांव में लोग भी शामिल थें, उन्ही मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए मंत्री का कार्यक्रम तय हुआ था। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जैसे ही प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार स्थानीय विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेेम मुखिया के साथ जनता से रूबरू होने वाले थे कि ग्रामीणों ने उनपर हमला कर दिया।
अचानक बदले हालात को भांप कर मंत्री के अंगरक्षकों ने मोर्चा संभाल लिया और मंत्री को अपने घेरे में ले लिया लेकिन हमलावरों की भारी सख्यां को अंगरक्षक संभाल नही पाये और ग्रमीणों ने अंगरक्षक और मंत्री के समर्थकों को पीट दिया, हालाकि तबतक मंत्री और विधायक वहा से भाग चुके थे, बताया जाता है मंत्री को कई किलोमीटर तक पैदल भागना पडा।
घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को होने पर दल बल के साथ पहुचंे पुलिस के उच्चाधिकारियों ने किसी तरह मामला संभाला और समर्थकों सहित अंगरक्षक को चिकिस्त्सार्थ चिकित्सालय पहुुचाया। पुलिस विभाग द्वारा मामले पर जानकारी देेते हुए बताया गया कि घटना की जांच की जा रही है, मौके पर बनाये गये वीडियो को ंखगाला जा रहा है, घटना के जो भी दोषी होगें उनके विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी, फिलहाल स्थिति सामान्य बनाये रखने के लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।
You must be logged in to post a comment.