उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल शिक्षा

35 हजार कावंरियों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, निजी विद्यालयों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग

राष्ट्ीय छात्र परिषद ने भेजा पत्र

गोण्डा। प्रदेश मे निजी स्कुलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस वसूलना, विभिन्न विभिन्न मदों के माध्यम से फीस की वसुली से त्रस्त अभिभावकों की भावनाओं को आज प्रदेश के मुख्यमत्री तक पहुचानें का प्रयास कर रहे राष्ट्ीय छात्र परिषद को जनपद के हजारों कावरियों का समर्थन मिला, राष्ट्ीय छात्र परिषद के इस अभियान को समर्थन देते हुए उनके पत्र पर कांवरियो ंने हस्ताक्षर करते हुए मुख्यमत्री से इस सम्बध में कानून बनाने की मांग की है।

राष्ट्ीय छात्र परिषद के अध्यक्ष शिवम पाण्डेय ने मुख्यमत्रंी को भेजे प्रत्र में की गयी मांग की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के निजी विघालयों द्वारा मनमाने तरीके से हर वर्ष अभिभावकों का किताब, ड्ेस, डेवलेपमेन्ट शुल्क आदि के नाम पर शोषण किया जाता है, इससे प्रदेश का हर परिवार पीडित है तथा इस कारण अपने बच्चों को पढाने में असमर्थ और चिन्तित हैं।

शिवम पाण्डेय ने कहा कि आज बाबा भोलेनाथ के महापर्व कजरी तीज पर जलाभिषेक के लिए आये 35000 से भी अधिक कांवरियों ने भी हमारी मांग का समर्थन किया है अत आपसे अनुरोध है कि अभिभावकों और छोटे छात्रों के हित में नियमित फीस बिल लाया जाये जिससे निजी विघालयों का उत्पीडन समाप्त हो सके।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: