अपराध बिहार शिक्षा

दस वर्षीय छात्रा ने विद्यालय में किया आत्मदाह का प्रयास, गुस्सासे ग्रामीणों ने पुलिस पर बरसाये थप्पड

Written by Vaarta Desk

गम्भीर जली छात्रा अस्पताल में भर्ती, विद्यालय में जमकर हुयी तोडफोड

पटना। बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है, मात्र पाचंवी कक्षा में पढने वाली एक बच्ची ने विद्यालय में आत्मदाह का प्रयास किया, जानकारी पर पहुचें ग्रामीणों ने स्कुल में जमकर तोडफोड की यही नही जाचं के लिए पहुची पुलिस पर भी ग्रामीणों का कोप बरसा जिसमें एक थानेदार को लोगों ने जमकर थप्पड लगा दिये।

घटना पटना के गर्दनीबाग क्षेत्र के आमला टोला कन्या विद्यालय की है मिल रही जानकारी के अनुसार यहा पांचवी कक्षा मे ंपढने वाली दमडीया की रहने वाली जोया परवीन ने विद्यालय के बाथरूम में अपने को बन्द कर केेरोसीन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया, जिसमें उसका शरीर लगभग 90 प्रतिशत जल गया। बताया जाता है हमेशा की तरह जोया विद्यालय समय से आयी और थोडी देर बाद केरोसीन का डिब्बा लेकर बाथरूम में चली गयी, विद्यालय के कुछ बच्चों ने बाथरूम से धुआं उठता देखा तो शोर मचाया तब जाकर पता चला कि मामला क्या है,

विद्यालय कर्मियों ने गम्भीर रूप् से जली छात्रा के अस्पताल पहुुचाया, घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुयी तो एक बडी भीड विद्यालय पहुंच गयी और वहां तोडफोड शुरू कर दी, बच्ची द्वारा आत्महत्या का प्रयास किये जाने से ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि उन्होनें जांच के लिए पहुचें पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया, यही नही जांच के लिए आये एक थानेदार पर तो ग्रामीणों ने थप्पडों की बौछार तक कर दी।

पुलिस का कहना है कि मौके से केरोसीन का डिब्बा मिला है जिसमे अभी भी कुछ केरोसीन बाकी है, बाथरूम को सील कर दिया गया है, मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुच गयी है जो जांच कर रही है। बताया जाता है कि घटना के बाद विद्यालय के कर्मचारी इतना डर गये कि उन्होनें विद्यालय का प्रमुख द्वार बन्द कर दिया और वहा से भाग गये, हालाकि पुलिस के आने पर वे वापस भी आ गये थे।
वही ग्रामीणों की माने तो इस घटना के लिए विद्यालय जिम्मेदार है, छात्रा पर या तो किसी तरह का दबाव था या फिर उसे आत्महत्या के लिए उकसाया गया है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: