गोण्डा। बुधवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा छात्राओं ने एक जागरूकता रैली निकाली।
जागरूकता रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारम्भ होकर गुरू नानक चौक होते हुये पुनः महाविद्यालय प्रांगण में आकर समाप्त हुई। जागरूकता रैली के माध्यम से छात्राओं ने लोगों को फाइलेरिया उन्मूलन के प्रति जागरूक किया।
जागरूकता रैली के समापन के पश्चात महाविद्यालय में फाइलेरिया उन्मूलन पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उमरा मेराज, अल्फिया शेख, मरियम खान, बुशरा, अफीफा, राधा, निशा यादव, गोल्डी मिश्रा, आदि छात्राओं ने आकर्षक एवं सुन्दर पोस्टर बनाया।
आर0 जे0 उन्नति ने फाइलेरिया उन्मूलन पर विस्तृत भाषण दिया। जागरूकता रैली का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा0 मौसमी सिंह एवं डा0 नीतू सिंह ने किया। रैली में मुख्य रूप से डा0 आनन्दिता रजत, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 रश्मि द्विवेदी, कंचनलता पाडेय, सुनीता पांडेय, दिनेश श्रीवास्तव, लक्ष्मी यादव तथा सैकड़ों छात्रायें शामिल हुयीं।
You must be logged in to post a comment.