अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

मेडिकल कालेज बना डाक्टरों के लूट का अड्डा, मेडिकल के लिए वसूले जा रहे 5000₹, एक सप्ताह से पीड़ित को दौड़ा रहे डा0 अरिहंत

जिलाधिकारी सहित सीएमओ से हुई शिकायत

एन्टीकर्रेंप्शन और शासन से भी होगी शिकायत 

गोंडा । चिकित्सक जैसे पवित्र पेशे को चंद लुटेरे और पैसे के भूखे चिकित्सकों ने बुरी तरह बदनाम कर रखा हैं वो चाहे हड्डी रोग विशेषज्ञ डा अतुल सिंह द्वारा रोगी से वसूली का मामला हो या डा सुवर्णा द्वारा खुलेआम रोगी को बाहर से जाँच कराने के लिए अपने पेड पर जाँच लिखने का मामला हो, सभी में येनकेन प्रकरेन वेतन के साथ अवैध धन कमाने की नीयत रही है, ये दो मामले तो बानगी भर हैं ऐसे प्रकरण रोज कही ण कही मीडिया की सुर्खियां बनती ही रहती हैं, ताज़ा मामला भी ऐसे ही प्रकरण से जुड़ा है जिसमे आपातकालीन कक्ष में तैनात डा अरिहंत द्वारा मेडिकल के नाम पर 5000₹ वसूलने के प्रयास का आरोप लगा है।

ये प्रकरण परसियारानी निवासी बबलू सिंह पुत्र भीम सिंह और जिला अस्पताल में तैनात डा अरिहंत से जुड़ा है, बबलू सिंह की माने तो विगत 20 अगस्त को उसको कुछ आराजाकतत्वों ने मार पीट दिया था, मेडिकल के लिए वह ज़िला चिकित्सालय पंहुचा जहाँ तैनात डा अरिहंत ने दलालो के माध्यम से 5000₹ की मांग की।

मेडिकल के लिए इतने पैसे देने में असमर्थ बबलू घर चला गया और दूसरे दिन फिर अस्पताल पहुंचा जहाँ उससे फिर 5000 की मांग की गईं, बबलू के अनुसार वह 1500₹ देने को तैयार भी हो गया लेकिन डा अरिहंत ने कल आना और किसी दूसरे डाक्टर से मेडिकल करा लेना कहकर बबलू को वहां से चलता कर दिया।

पीड़ित बब्लू ने डा अरिहंत के इस भ्रस्ट आचरण की शिकायत जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी से किये जाने की बात कही हैं साथ ही ये भी कहा की यदि इन अधिकारियों ने उचित कार्यवाई नहीं की तो डाक्टर के खिलाफ एंटी करप्शन बिभाग एवं शासन स्तर से शिकायत करके जाँच व कार्यवाही करवायी जाएगी ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: