अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तर प्रदेश

मात्र 15% हिन्दू बचे संभल में, स्वतंत्रता के समय थे 45%, डेमोग्राफी परिवर्तन का ज्वलंत उदाहरण

हिंसा के बाद गठित न्यायिक आयोग की रिपोर्ट से हुआ खुलासा 

मौलानाओं सहित समाजवादी पार्टी ने किया विरोध

संभल। स्वतंत्रता के समय जिस संभल में हिन्दुओं की जनसंख्या 45% थी आज वह घटकर मात्र 15% रह गईं है।

जी हाँ डेमोग्राफी परिवर्तन का चौकाने वाला खुलासा उस न्यायिक आयोग ने किया है जिसे विगत 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के बाद जाँच सौपी गईं थी, 3 सादसीय न्यायिक आयोग ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा करते हुए बताया है की संभल की जनसंख्या में 85% मुस्लिम और 15% हिन्दू हाँ, रिपोर्ट में ये भी कहा गया है की देश की स्वतंत्रता के समय हिन्दू जनसंख्या 45% थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौपी गईं इस 450 पन्ने की रिपोर्ट ने प्रदेश ही नहीं देश में सनसनी फैलाते हुए एक बड़ी बहस को निमंत्रण दे दिया है की आखिर डेमोग्राफी परिवर्तन की ये घटना क्यों और कैसे हुई और इनके पीछे कौन से और किन शक्तियों के मस्तिष्क काम कर रहे हैं।

हालांकि रिपोर्ट सामने आते ही मौलाना के साथ साथ मुस्लिम हितैषी पार्टी समाजवादी भी सक्रिय हो गईं और रिपोर्ट पर सवाल उठाने लगे, वहीं मौलाना रशीदी ने कहा की संभल में दंगे फिर भड़क सकते हैं, मौलाना इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने ये भी कहा की इस रिपोर्ट से देश में दंगा और नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: