अपने ही नेताओं के उड़ाये मोबाइल और पर्स
दरभंगा (बिहार)। उच्च सुरक्षा प्राप्त देश की संसद में नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री जिनके साथ किसी यात्रा में चलने वाले एक एक व्यक्ति की पूरी जाँच पड़ताल होना स्वाभाविक है उस यात्रा में कोई चोर उचक्का शामिल हो जाये और वह अपने मकसद में सफल भी हो जाये, व्यवस्था के जानकार किसी भी व्यक्ति के गले नहीं उतर सकता, जाहिर है वो व्यक्ति कांग्रेस या आर जे डी का नेता होगा और वो कोई सामान्य नेता नहीं, स्पष्ट है कांग्रेस और आर जे डी में चोर उचक्को को भी महत्वपूर्ण पड़ दिए गए हैं जिसका प्रणाम यात्रा में नेताओं के चोरी गए सामान देते हैं।
अपने आप में बड़ा प्रश्न खड़ी करने वाली ये घटना दरभंगा में चल रही वोट अधिकार यात्रा में घटी जिसमे एक पूर्व मंत्री सहित अन्य कई नेताओं के मोबाइल, पर्स आदि गायब कर दिए गए, मिली जानकारी के अनुसार यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के नेता अली अशरफ का मोबाइल और राजद के ही नेता भोला साहनी का मोबाइल और पर्स चुराते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया।
जानकारी तो ये भी मिल रही है की चोरी की ये घटना इन्ही दो नेताओं के साथ नहीं घटी बल्कि और भी कई नेताओं के सामान गायब किये गए हैं। हालांकि पुलिस पकड़े गए युवक से इस मामले में पूछताछ कर रही है की उसने अन्य किन किन नेताओं के सामान गायब किये हैं।
घटना कांग्रेस सहित राजद को आत्मचिंतन के लिए प्रेरित करेगी इसकी सम्भावना कम ही है क्योंकि बिहार की राजनीति हमेशा से गुंडे माफियाओं को संरक्षित करने वाली रही हैं जिसका प्रमाण राजद के नेतृत्व वाली पिछली सरकारों ने एक नहीं कई अवसरों पर दिया है।
You must be logged in to post a comment.