उत्तर प्रदेश गोंडा धर्म संस्कृति

ज्योति कलश रथ ने नगर में किया प्रवेश, जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

गोण्डा। गायत्री परिवार के शताब्दी समारोह के भव्य आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में निकाला गया ज्योति कलश रथ आज नगर में प्रवेश कर गया।

गायत्री परिवार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार ज्योति कलश रथ करनैल गंज के मौर्य नगर चौराहा, बजरंग नगर मेंहदी हाता, स्व० छेदी लाल विद्यालय, ग्राम सभा राजापुर, नायब पुरवा पिस्का, मघई पुर खंडेला, मुसौली परसपुर, ग्राम चौरासी, ग्राम दुरगोडवा, सुहाग पुर, होते हुए गायत्री ज्ञान मंदिर गोन्डा पहुंचा।

सभी स्थानों पर ज्योति कलश रथ का बड़े उत्साह से स्वागत हुआ । युग संदेश में टोली नायक समर बहादुर ने छोटी छोटी घटनाओं व प्रेरक प्रसंगों को जोड़ते हुए बडे ही हृदय को प्रभावित करने वाले संदेश‌ में गायत्री साधना के लाभ और आज की आवश्यकता पर बल डाला जिससे प्रभावित होकर उपस्थित जन समूह ने स्वंय की गायत्री साधना बढा कर दूसरों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया।

इसी क्रम में अयोध्या जोन प्रभारी  देश बन्धु तिवारी ने गायत्री ज्ञान मंदिर गोन्डा में दीप महायज्ञ में बोलते हुए परम पूज्य गुरुदेव के व्यक्तित्व और कृतित्व विषय पर बोलते हुए कुछ ऐसे प्रेरक प्रसंग सुनाते , जिनसे गुरुदेव की सत्ता का बोध होता था । इन प्रसंगों को सुन कर उपस्थित जन समूह व परिजनों की श्रद्धा और अधिक प्रगाढ़ हुई ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: