पुलिस ने किया गिरफतार
हरिद्वार (उत्तराखंड)। शक मनुष्य के विवेक को किस कदर हर लेता है इसका जीता जागता उदारहण ये घटना है जिसमें एक ही गावं के रहने वाले दो दोस्तों के बीच उपजे शक ने एक की जान ले ली।
घटना सिडकुल हरिद्वार में कार्यरत दो दोस्तों की है। मिल रही जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के जनपद बिजनौर के श्योहारा थानक्षेत्र के गांव नौगाव निवासी ललित और धर्मेन्द्र की है, दोनों विगत तीन वर्षो से सिडकुल की एक फैक्ट्ी मे ंसाथ साथ काम कर रहे थें यही नही दोनों साथ साथ रहते भी थे। बताया जाता है दोनेां ने सिडकुल के गांव रावली महमूद मे ंपिछले दिनों नया घर किराये पर लिया था और इसी घर में हत्या की वारदात को अंजान दिया गया।
बताया जाता है कि धर्मेन्द्र को पिछले कुछ दिनो ंसे इस बात का शक था की ललित का उसकी पत्नी से अवेैध सम्बध है, यह शक उस समय और गहरा गया जब पिछले दिनों मायके गयी पत्नी के साथ ललित भी चला गया। बस इसी गहरा गये शक ने धर्मेन्द्र को पागल कर दिया और बीते शुक्रवार की रात मे ंसोते समय धर्मेन्द्र ने ललित पर हथौडे का कई प्रहार कर उसकी जान ले ली। ललित की मौत की पुष्टि करने के लिए धर्मन्द्र ने कपडे से उसके गले को भी दबाया।
हत्या की जानकारी मकान मालिक ने पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने धर्मेन्द्र को गिरफतार कर हथौडा और कपडा बरामद कर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों की माने तो धर्मेद्र को इस वारदार को कोई पछतावा नही है।
You must be logged in to post a comment.