अपराध उत्तर प्रदेश

पंखे से लटका मिला पूर्व विशेष सचिव का शव, हत्या या आत्महत्या ?

Written by Vaarta Desk

परिजन बता रहे मानसिक बीमारी, चल रहा था इलाज

लखनउ। शनिवार को पूर्व विशेष सचिव का शव उनके कमरे में पंखे से लटका मिला, हालाकि परिजनों कहना है कि वे काफी समय से मानसिक रूप् से बीमार चल रहे थे जिसकी चिकित्सा भी जारी थी इसी करण उन्होनें आत्महत्या की है, हालकिं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया है।

घटना राजधानी लखनउ के डालीबाग स्थित आफीसर्स कालोनी की है जहा विशेष सचिव के पद से वीआरएस ले चुके हे हेरम्ब मिश्र्र अपने परिवार के साथ रहते थे। शनिवार की दोपहर उनकी कमरे में पंखे से लटकती लाश मिली। बताया जाता है कि प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी जब नौकरानी उनके कमरे में साफ सफाई के लिए पहुची तो उनकी पंखे से लटकती लाश मिली।

घटना दोपहर लगभग 11 बजे की बतायी जाती है प्रश्न यह खडा होता है कि जब परिजनों को उनकी बीमारी पता थी तो उन्होनें दोपहर 11 बजे तक ये जानने की कोशिश नही की श्री मिश्र अबतक अपने कमरे मे ंक्या कर रहे है। क्या 11 बजे तक उन्हें नाश्ता या फिर दवा देने कोई उनके कमरे मे ंनही गया या उनका हालचाल जानने भी कोई नही गया।

फिलहाल नौकरानी के आवाज लगाने पर उनकी पत्नी निधि और बेटी सुमेधा रूपाली वहा पहुचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस के पहुचने पर उनके शव को उतारकर अस्पताल पहुचाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों कहना है कि उन्होनें वर्ष 2021 मे ंवीअरएस ले लिया था और तभी वे मानसिक रूप् से बीमार रहने लगे थे, उनकी चिकित्सा भी नूर मजिल स ेचल रही थी

About the author

Vaarta Desk

Leave a Reply

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: