गोण्डा। जिले में ज्योति कलश रथ यात्रा का शुभारंभ ग्राम सेमरी कलां से प्रारम्भ होते हुए उमरी बैगमगंज, राम-जानकी मंदिर सुभाष नगर,वेलसर बाजार जुपिटर चिल्ड्रन एकेडमी, तरबगंज,मझारा वजीरगंज,होते हुए भरत मिलाप चौराहा गोण्डा पहुंचा।
यहाँ मनोतियों के राजा गणेश पूजन पंडाल में विराट दिव्य दीपमहायज्ञ के माध्यम से जन जागरण हेतु युग निर्माण का संकल्प लिया गया जिसमे सैकड़ों भक्त गण मौजूद रहे।सभी जगह श्रृद्धालु द्वारा बड़े ही श्रद्धा भाव से स्वागत पूजन आरती कर सभी ने गीत व उद्बोदन के माध्यम से युग ऋषि का युग संदेश हृदयंगम किया।
जन्मशताब्दी वर्ष 2026 में ज्यादा से ज्यादा साधकों को शामिल करने का संकल्प लिया। पूजन प्रमुख दीपक मराठा व दीपयज्ञ प्रभारी रामचंद्र गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया दीप पूजन करने वाली 24 देव कन्याओं को गायत्री परिवार की ओर से तुलसी के वृक्ष भेंट किया गया तथा प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
शांतिकुंज के अतिथियों को गणेश पूजा समिति के वरिष्ठ सदस्य शिवकुमार सोनी ने अंग वस्त्र भेंटकर उनका स्वागत व सम्मान किया ।