अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

सीएमओ से लेकर ऑपरेटर तक भ्रस्टाचार में लिप्त, खुलेआम रिश्वत लेते वीडियो वायरल

शासन से लेकर उच्चाधिकारियों ने किये आंख कान मुँह बंद 

कार्यवाई न होने से मनबढ़ हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित कर्मचारी 

गोण्डा। प्रदेश के सभी विभागों में एक स्वास्थ्य विभाग ऐसा है जिसने भ्रस्टाचार में रिकार्ड तोड़ रखा है, यहाँ विभागीय मुखिया से लेकर एक सामान्य कर्मचारी तक अपनी मनमानी और भ्रस्ट आचरण से आम जनता के लिए मुसीबत बना हुआ हैं, शासन सहित प्रशासन को इनके सभी कारनामों की पूरी फेहरिस्त पहुंची हुई है लेकिन मज़ाल जो कोई हरकत इनके विरुद्ध हो जाये, इसी का नतीजा है की स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी या अधिकारियो के भ्रस्टाचार की रोज कोई न कोई खबर मीडिया में सुर्खिया बनती हैं वो चाहे सी एम ओ के लाखों करोड़ों के भ्रस्टाचार की हो या मेडिकल कालेज के डाक्टरों की अवैध वसूली और रोगियों को बाहर से जाँच और दवा लिखने का मामला हो या किसी सामान्य से ऑपरेटर द्वारा जनता से खुलेआम वसूली हो।

जी हाँ आज हम आपको इन्ही भ्रस्ट अधिकारियो कर्मचारियों में से एक और भ्रस्ट कर्मचारी के कारनामों की जानकारी दे रहे हैं जो विकासखंड रूपईडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेटर के पद पर तैनात है जिसका नाम अमित शुक्ल बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में ऑपरेटर अमित शुक्ल धड़ल्ले से खुलेआम जनता से रिश्वत लेता दिखाई दे रहा है, जानकारी के अनुसार ऑपरेटर अमित शुक्ल की ड्यूटी जन्म प्रमाणपत्र बनाने और वितरण डेस्क पर लगी है।

खास बात तो ये है की इसी ऑपरेटर अमित शुक्ल की तैनाती विकाडखंड बभनजोत के बुक्कनपुर में भी है। देखना तो ये है की लगातार स्वास्थ्य विभाग के सामने आ रहे भ्रस्टाचार के कुकर्मो को आंख बंद कर देख रहे, कान बंद कर सुन रहे और मुँह बंद कर बोल रहे शासन और आला अधिकारी अभी भी अपना मूक समर्थन देते रहेंगे या फिर इन पर सख्त कार्यवाई कर योगी सरकार की लगातार गिरती छवि को बचाने का कोई प्रयास करेंगे।

हालांकि इसकी उम्मीद बहुत ही कम है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

Leave a Reply

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: