प्लेटफार्म पर भागते दिखाई दिए इंस्पेक्टर, दो किन्नर लिए गए हिरासत में
देवरिया। वैसे तो किन्नरों को सनातन में काफ़ी महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है लेकिन इन्ही में से कुछ किन्नर ऐसे भी हैं जो अपनी करतूतों से न केवल सभी किन्नरों के लिए समाज में प्राप्त सम्मान को खो रहे हैं बल्कि अपराध में भी लिप्त हो रहे हैं।
किन्नरों के एक गुट की कुछ ऐसी ही समाज और विधि विरोधी छवि उस समय दिखाई दी ज़ब देवरिया स्टेशन यात्रियों को परेशान कर रहे किन्नरों की शिकायत करने पर भड़के किन्नरों ने आरपीएफ इंस्पेक्टर के साथ मारपीट कर डाली।
बेहद दुःखद ये घटना रविवार देर शाम की बताई जाती है, जानकारी के अनुसार ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर को इस बात की जानकारी मिली की कुछ किन्नर प्लेटफार्म पर यात्रियों को पैसे को लेकर परेशान कर रहे हैं, इंस्पेक्टर के वहां पहुँचने और रोकने के बाद भी किन्नर नहीं माने, इसपर इंस्पेक्टर ने कहा की यदि तुम लोग अपनी ये हरकत बंद नहीं करोगे तो कार्यवाई की जाएगी।
इतना सुनते ही किन्नर भड़क गए और उन्होंने इंस्पेक्टर के साथ हाथपाई शुरू कर दी, अपने को घिरता देख इंस्पेक्टर ने वहां से निकालने में भलाई समझी और किसी तरह वहां से भागे। इंस्पेक्टर को भागता देख किन्नर भी उनके पीछे दौड़े।
मामले को बिगड़ता देख आर पी एफ पोस्ट ने किसी तरह मामले को शांत कराया और दो किन्नरों को हिरासत में भी ले लिया।