अपराध उत्तर प्रदेश

गौतस्करों की करते थे चाकरी, थाना प्रभारी सहित 10 पुलिसकर्मी निलंबित, एसएसपी की बड़ी कार्यवाही

Written by Vaarta Desk

गौतस्करों को बचाने के लिए छिपाई थी मांस से भरा वाहन

मुरादाबाद। गौरक्षा के लिए प्रतिबद्ध मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ अंगूठा दिखाते हुए पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ गौतस्करों को अपना संरक्षण दिया बल्कि गौमांस से भरे वाहन को अपनी सुरक्षा में छिपाने का कुकृत्य करने वाले 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, एसएसपी की इस कठोर कार्यवाही से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हैं।

जानकारी के अनुसार निलंबित पुलिसकर्मियों में एक थाना प्रभारी सहित अन्य 10 पुलिसकर्मी शामिल हैं, बताते चले की एसएसपी सतपाल अंतिल ने बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी पाकबड़ा मनोज कुमार, उपनिरीक्षक अनिल कुमार (चौकी प्रभारी), उपनिरीक्षक महावीर सिंह और तस्लीम, मुख्य आरक्षी बसंत कुमार और धीरेन्द्र कसाना, आरक्षी मोहित, मनीष, राहुल और सोनू शामिल है।

जानकारी तो ये भी मिल रही है की अभी कई और पुलिसकर्मियों पर भी एसएसपी अंतिल की गाज गिर सकती है जिनके विरुद्ध शिकायते मिली हैं। कार्यवाही पे एसएसपी अंतिल ने बताया की पुलिस विभाग में जिम्मेदारी और अनुशासन का स्थान सबसे ऊपर है, जनता में सुरक्षा का अहसास और जिले में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह बनी रहे इसके लिए पुलिसकार्मियों को सदैव अनुशासन में रहना अत्यावश्यक हैं।

About the author

Vaarta Desk

Leave a Reply

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: