पहले भी दे चुका हैं इसी घटना को अंजाम, बच्चों की खातिर परिजनों ने किया था समझौता
उत्तर 24 परगना (पश्चिम बंगाल)। कोई व्यक्ति एक ही परिवार की दो दो महिलाओं से सम्बन्ध रखें और दोनों को एक साथ भगा ले जाये, ऐसा संभव तो नहीं लेकिन ये अज़ब घटना इसे भी संभव बना रही है, खास बात तो ये है की ये कोई पहली बार नहीं है पहले भी युवक दोनों को भगा ले गया था लेकिन बच्चों के लिए परिजनों ने समझौता करते हुए महिलाओं को घर में जगह दे दी थी।
अपने आप में आश्चर्य से भरी ये घटना जिले के मलीदा गाँव की है बताया जाता हैं यहाँ अनिसूर शेख और यासीन शेख नाम के दो भाइयों का भरा पूरा परिवार एक साथ रहता हैं, परिवार में दोनों के माँ बाप सहित बच्चे भी हैं, गैराज का काम करने वाले दोनों भाइयों को घटना की जानकारी सोमवार की शाम उस समय लगी ज़ब वे गैराज बंद कर घर पहुंचे।
घर में घुसने पर उन्हें जो दृश्य देखने को मिला उससे वह आवाक रह गए, उनके माँ बाप और बेटियां घर में बेहोश पड़ी थी और दोनों की पत्नियां नदारद थी, आनन फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ मंगलवार की सुबह सभी को होश आया, होश में आये माँ बाप ने बताया की सोमवार की शाम गाँव का ही आरिफ घर आया और दोनों बहुओं से कुछ बात की और उन्हें कुछ देकर चला गया इसके बाद बहुओं ने चाय बनाई जिसे पीते ही वे लोग बेहोश हो गए।
पूरा माज़रा सामने आने के बाद यासीन और अनिसूर को समझ में आ गया की पत्नियां आरिफ के साथ भाग गईं हैं, घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए दोनों भाइयों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। दोनों भाइयों ने पत्नियों नज़मा मण्डल और कुलचन मल्लिक सहित आरिफ को कड़ी सजा देने की मांग की।
यही नहीं यासीन शेख ने चौकाने वाली जानकारी देते हुए बताया की इससे पहले भी आरिफ दोनों की पत्नियों को लेकर भाग चुका हैं लेकिन बच्चों को देखते हुए समझौता करते हुए पत्नियों को घर में जगह दे दिया गया था।
वहीं एक बड़ी जानकारी ये भी मिली की आरिफ भी विवाहित है जिसकी पत्नी सोनिया ने भी नज़मा, कुलचन सहित आरिफ को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की उसने कहा की आरिफ उसकी और बच्चों सहित यासीन और अनिसूर के परिवार को भी तबाह करना चाहता है। वहीं पुलिस ने तीनों की खोज के लिए प्रयास शुरू कर दी है।