उत्तर प्रदेश गोंडा व्यवसाय

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का स्थापना दिवस, साइबरक्राइम से बचाव का दिया गया सन्देश

Written by Vaarta Desk

(अतुल श्रीवास्तव)

स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ व्यापारी सम्मान समारोह व साइबर जागरूकता संवाद

गोंडा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में बुधवार को बहराइच रोड स्थित प्रतिष्ठान पर व्यापारियों के साथ 03 सितंबर को 32 में स्थापना दिवस पर व्यापारी सम्मान समारोह हुआ व्यापारी साइबर जागरूकता कार्यक्रम को आयोजित किया गया ।जिसमें पदाधिकारीयों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ जनपद में स्थापना दिवस मनाया ,इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र प्रकास आर्य ने सर्वप्रथम सभी लोगों को 03 सितंबर को व्यापारी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी

संगठइन को हम सब व्यापारी स्वाभिमान दिवस के रूप में भी मनाते हैं। राष्टीय अध्यक्ष संदीप बंसल द्वारा व्यापारिक हितो की रक्षा करते हुए इस दिन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की स्थापना की गई थी । वह आज वटवृक्ष बन चुका है हालांकि अभी बहुत काम करना है संगठन की इकाइयां स्थापित होनी है फिर भी देश के कई राज्यों और उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में स्थापित संगठन की इकाइयां व्यापारी समाज की सुरक्षा सम्मान तथा समस्या निराकरण के लिए तत्परता से कार्यरत हैं।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल का पहला उद्देश्य और संकल्प राष्ट्र के उद्यमी व्यापारी को एकजुट कर प्रथम दर्जे का नागरिक सम्मान मिले उसको फौजी और प्रशासनिक अधिकारी जैसा स्थान हासिल हो और उसकी समस्त समस्याओं का निराकरण हो उसके उद्योग और व्यापार की उन्नति से राष्ट्र पुनः विश्व गुरु और सोने की चिड़िया के अपने स्थान को हासिल करें l


देश में जिस प्रकार शिक्षक और स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुने जाते हैं ठीक उसी प्रकार विभिन्न राज्यों में पंजीकृत व्यापारियों से चुनकर व्यापारी प्रतिनिधियों को विधान परिषद भेजा जाए संगठन इस मांग को भी पुरजोर ढंग से सरकार तक रखेगा ल

इन सब के साथ-साथ एक उद्यमी व्यापारी होने के नाते हम सब का जो पहला कर्तव्य है वह यह है कि अपने परिवार अपने व्यापार के साथ-साथ मन में यह भाव सदैव रहना चाहिए कि हमारी कमाई हमारा वैभव हमारी संपत्ति सब इसी राष्ट्र इसी देश इसी मातृभूमि इसी भारत माता का है हम लेकर के कुछ जा नहीं पाएंगे तो कहीं भी कभी भी सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए अपनी भारत माता के सम्मान के साथ कोई खिलवाड़ ना करें ना होने दे l

बोया गया बीज आज विशाल वृक्ष बन चुका है। लगभग संपूर्ण राष्ट्र में इसकी मजबूत शाखाएं हैं। कम से कम उत्तर प्रदेश में तो हमारा ही संगठन हर जगह में मजबूती से व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए खड़ा है।

32 वे स्थापना दिवस पर व्यापारी सम्मान समारोह व व्यापारी साइबर जागरूकता संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल जी द्वारा सभी 7 विशिष्ट व्यापारी बंधुओं जिसमें संदीप मल्होत्रा, सीमा सोनी, अम्बरीशदत्त सिंह, शिवपूजन चौरसिया ,मुकेश अग्रवाल शिवकुमार गुप्ता, जगदीश रायतानी को सम्मानित किया गया तथा साइबर सुरक्षा के लिए हरिओम टंडन ने सभी व्यापारियों को सतर्कता के साथ जागरूक किया पुलिस अधीक्षक महोदय को स्मृति चिन्ह देकर अवध क्षेत्र प्रभारी हरिश्चंद्र सिंह ने सम्मानित किया । व्यापारी परिवार के मौजूद खेल प्रतिभाओं को निकालने के लिए व्यापारी खेल प्रकोष्ठ के गठन की घोषणा की गई जिसकी जिम्मेदारी मयूर रायतानी व निखिल वाधवानी को दी गई कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश रायतानीजी ने किया आज के कार्यक्रम में महिला जिला प्रभारी रेखा कालरा अध्यक्ष नीशू सेठ, महामंत्री रीना सिंह, नगर अध्यक्ष शीला सिंह, जिला प्रभारी हामिद अली,जिला महामंत्री शिव कुमार सोनी,नगर प्रभारी अतीक मीनाई, कोशाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह और नगर महामंत्री प्रिंस चौरसिया ,वरदान महरोत्रा,ऋषभ अग्रवाल, प्रदीप सिंह, धनन्जय,अतीक अहमद,मुकेश शुक्ला सहित संपूर्ण जनपद से व्यापारी व पदाधिकारी गण मौजूद रहे। जिला युवा अध्यक्ष मुकेश धनकनी ने सभी का आभार व्यक्त किया । संगठन की ओर से विशेष सहयोग के लिए घनश्याम धनकानी और मनीष धनकानी परिवार का आभार व्यक्त किया गया ।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: