आरोपी धमकी देकर करता रहा था दूराचार
बरेली। पेट में तेज दर्द उठने पर बच्ची को अस्पताल मे भर्ती कराये जाने पर हुए जोच में जो तथ्य सामने आये उन्हें सुनकर परिजनों के होश उड गये, मात्र 12 वर्ष की बच्ची नौ माह की गर्भवती निकली, परिजनों की शिकायत पर पहुची पुलिस ने बच्ची से बात के आधार पर अरोपी को गिरफतार कर जेल भेज दिया।
हैरान करने वाली ये घटना जिले के एक गावं की है जो उस समय सामने आयी जब मात्र बारह वर्ष की बालिका को पेट मे तेज दर्ज उठा, दर्द से ब्याकुल बेटी को परिजनों ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जहां किये गये टेस्ट के बाद पता चला कि बच्ची गर्भवती है और बच्चे की गर्भ में मौत हो चुकी है। डाक्टरों की बात सुन परिजनों के होश उड गये, उन्होनें बच्ची से बात की तो तो जानकारी सामने आयी उससे परिजन ही नही बल्कि पूरा गावं स्तब्ध रह गया।
बच्ची ने बताया कि गावं का ही एक युवक है जो उसे बार बार धमका कर उसके साथ गलत काम कर रहा है, पता चला कि बच्ची जिस युवक की बात कर रही है वह पहले से ही विवाहित है। बच्ची से मिली जानकारी पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया जिस पर पहुची पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गिरफतार कर जेल भेज दिया। वही मृत बच्चे और आरोपी का डीएनए भी करा रही है जिससे आरोपो की पुष्टि हो सके।
वहीं घटना सामने आने से गावंवालों में आरोपी को लेकर बेहद गुस्सा व्याप्त है लोगों का कहना है कि यूवक को अब गावं में घुसने नही दिया जायेगा, यही नही गावं वालो के गूस्से से आरोपी युवक के परिजन बेहद डरे हुए है।
You must be logged in to post a comment.