बारावफ़ात के जुलुस में किया था राष्ट्रध्वज का अपमान
हाथरस। मजहबी जूनून धीरे धीरे बढ़ते हुए राष्ट्र और राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान तक पहुँचता जा रहा हैं जिसका प्रणाम एक तरफ मजहबी जुलुस में दिखाई दिया तो दूसरी ओर कश्मीर के दरगाह में दिखाई दिया।
ज्ञात हो की पिछले दिनों जिले में देश के हर जगहों की तरह यहाँ भी बारा वफ़ात का जुलुस निकाला गया जिसमे अपने को शांतिप्रिय बताने का दम्भ भरने वाले मुस्लिम समुदाय ने देश का ताना बाना ही छिन्न भिन्न करने का कुत्सित प्रयास किया, मानसिक रोगियों की तरह जुलुस में शामिल लोगो ने राष्ट्रध्वज पर बने अशोक स्तम्भ को हटाकर वहां मजहबी नारा लिख दिया और पूरे जुलुस में उसे फहरा के अपनी राष्ट्र भक्ति का प्रमाण देते रहे।
कुछ इसी तरह कश्मीर के हज़रत बल दरगाह में भी इन्ही मजहबी उन्मादियों ने राष्ट्रीय प्रतीकों में सर्वोच्च स्थान पाए अशोक स्तम्भ का अपमान करते हुए पत्थरों से उसे तोड़ दिया।
जुलुस में राष्ट्रध्वज का अपमान करने वाले इरफ़ान और आमिर की पहचान पुलिस ने करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाई में जुट गईं हैं।
You must be logged in to post a comment.