गोण्डा। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय शिक्षक संघ गोण्डा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आज महाविद्यालय के ललिता सभागार में आयोजित किया गया।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डा जनमेजय तिवारी अध्यक्ष आक्टा, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर अमूल्य कुमार सिंह, महामंत्री आक्टा व डा वेद प्रकाश वेदी विश्वविद्यालय प्रतिनिधि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर जितेन्द्र सिंह ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, महामंत्री डा अवधेश वर्मा, उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, सहमंत्री डा विवेक प्रताप सिंह

कोषाध्यक्ष डा वन्दना भारतीय, सदस्य पद हेतु प्रोफेसर शशिबाला, डा मनीष शर्मा, डा मनीष मोदनवाल, डा परवेज आलम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया।

मंच का संचालन डा परवेज आलम ने किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर श्याम बहादुर सिंह, प्रोफेसर आर बी एस बघेल , प्रोफेसर संदीप श्रीवास्तव, प्रोफेसर मंशाराम वर्मा समेत अन्य शिक्षक साथियों की उपस्थिति रही।


 
									 
						 
							 
							 
							 
							 
							 
							


You must be logged in to post a comment.