प्रेमी की पेड़ से लटकी मिली लाश
अपने सामने पति की हत्या के लिए उकसा रही थी पत्नी
विजयपुरा (कर्नाटक)। प्रेम में पति की हत्या करने या कराने की बहुत सी घटनाये आपके सामने अवश्य आई होंगी लेकिन ऐसी घटना के बारे में अपने शायद ही सुना हो जिसमे पत्नी के उकसावे के बाद पति की हत्या में असफल प्रेमी ने खुद ही मौत को गले लगा लिया हो।
अपने आप में बेहद हैरान करने वाली ये घटना जिले के इंड़ी टाउन में रह रहे वीरप्पा पुजारी उनकी पत्नी सुनंदा और उसके प्रेमी सिद्धाप्पा से जुडी है, घटना की शुरुआत उस समय होती है जब 31 अगस्त की रात में सोते समय वीरप्पा के घर में कुछ लोग घुस आते हैं और वीरप्पा का गला दबाकर उसे मारने की कोशिश करते हैं, अपनी मौत को सामने देखकर वीरप्पा चिल्लाता है शोर सुनकर मोहल्ले के लोगो को इकठ्ठा होते देख हमलावर वहां से भाग जाते हैं।
होश संभलने पर वीरप्पा को याद आता है की ज़ब उसका गला दबाया जा रहा था तब उसकी पत्नी हमलावर को उकसाते हुए कह रही थी की सिद्धप्पा वीरप्पा को जिन्दा मत छोड़ना। घटना से आहत और बुरी तरह घबराये वीरप्पा को वो पुरानी बात याद आ जाती हैं जिसके लिए उसने गाँव छोड़कर इंड़ी टाउन में बसने का निर्णय लिया था।
दरअसल सिद्धप्पा नाम के युवक और सुनंदा का प्रेम प्रसंग पिछले काफ़ी समय से चल रहा था जिसको लेकर अक्सर पति पत्नी में विवाद होता रहता था, पत्नी को समझाने और गाँव छोड़ने के बाद सुनंदा और सिद्धप्पा में बात बंद हो गईं थी लेकिन 31 अगस्त को घटी घटना ने वीरप्पा की गलतफहमी दूर कर दी।
वीरप्पा ने अब पुलिस की सहायता लेने का निर्णय लिया और थाने में सुनंदा, सिद्धप्पा और अन्य अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया, शिकायत पर पुलिस ने जहाँ सुनंदा को गिरफ्तार कर लिया वहीं सिद्धप्पा की तलाश शुरू कर दी।
लेकिन कहानी में ट्विस्ट उस समय आता हैं ज़ब सिद्धप्पा का एक वीडियो वायरल होता हैं जिसमे वह कहता दिखाई देता है की हत्या की साजिश सुनंदा ने ही रची थी लेकिन अब मुख्य अपराधी वहीं साबित हॉट दिखाई दे रहा है, अब उसके पास आत्महत्या के अतिरिक्त और कोई रास्ता नहीं बचा है। और हुआ भी यही, वीडियो सामने आने के 10 दिन बाद गाँव के बाहर के जंगल में एक पेड़ से लटकती सिद्धप्पा की लाश बरामद होती है।
You must be logged in to post a comment.