अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

राक्षसी और दुष्टा जैसे अलंकारों से सुशोभित हो रही सीएमओ रश्मि वर्मा, सोशल मीडिया से सामने आ रहा जनता का आक्रोश

बच्चों की मौत पर हॅसती और कुतर्क गढ़ती नज़र आई मुख्य चिकित्साधिकारी 

शासन प्रशासन की ख़ामोशी बन सकती है आंदोलन का बड़ा कारण 

गोण्डा। भ्रस्टाचार और घोटालों के कई आरोपों में घिरी सीएमओ अब आपने असभ्य आचरण से जनता के निशाने पर आ गईं हैं, वैसे भी भ्रस्टाचार के आरोपों के चलते पहले ही जनता की दृष्टि में उन्होंने अपना सम्मान खो रखा था और शासन प्रशासन द्वारा उन्हें मिल रहे संरक्षण और बच्चों की मौत पर आये असभ्य बयान ने लोगो के आक्रोश की आग में घी डालने का काम किया हैं।

ज्ञात हो की जिले की सीएमओ रश्मि वर्मा से कुकुरमुत्तो की तरह जिले में उगे वैध अवैध अस्पतालों में से एक में नवजात बच्चों की लगातार हुई मौत पर ज़ब मीडिया ने सवाल किये तो उन्होंने जो बयान दिया उसने सबको अचंभित कर दिया, उन्होने हॅसते और खिलखिलाते हुए कहा की एक बच्चे की मौत पर आप लोग सवाल कर रहे हो, हज़ारों बच्चे और हुए हैं जो जिन्दा हैं जाइये लड्डू खाइये।

मीडिया के माध्यम से सोशल मीडिया में उनके इस बयान के वायरल होते ही हंगामा मच गया लोग उन्हें दुष्टा और राक्षसी जैसे शब्दों से सम्बोधित करने लगे, ये शब्द दर्शाते हैं की उनकी कार्यशैली और आचरण को लेकर जनता में किस कदर आक्रोश हैं और इस आक्रोश को यदि समय रहते शांत करने का प्रयास नहीं किया गया तो सीएमओ सहित योगी सरकार को कब किसी अनिष्ट का सामना करना पद जाये, कहा नहीं जा सकता।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: