नई दिल्ली। 14 सितंबर रविवार को हिन्दी गौरव का कावय समारोह बी 23, प्रथम तल, H.D.F.C. बैंक ऊपर ईस्ट ज्योतिनगर, दुर्गापुरी चौक के पास शाहदरा, दिल्ली मैं सम्पन्न हुआ।
जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि डॉ जय सिंह आर्य ने की इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप रमेश पाण्डेय ( अध्यक्ष:आरडब्ल्यूए उस्मानपुर) उपस्थित रहे तथा वरिष्ठ कवि नरेंद्र शर्मा खामोश और वरिष्ठ कवि डॉ मनोज अबोध ने विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित रहे।
वरिष्ठ कवि विनव कांत साथी, वरिष्ठ कवि मान सिंह बघेल, वरिष्ठ कवि प्रवीन जैन, वरिष्ठ कवि इंद्रजीत सिंह सुकुमार, वरिष्ठ कवि बी एस भारद्वाज, वरिष्ठ कवि श्रीपाल शर्मा इदरीश पुरी, गोल्डी गीतकार, सुरेन्द्र सिफर, वरिष्ठ कवि अनिल कपूर, वरिष्ठ कवयित्री सरिता गुप्ता, चंद्रमणि मणिका, पूनम नैन मलिक, अर्चना वर्मा, संतोष संप्रीति, युवा कवि राजेश मंडार, अनुराग शर्मा, मनीष प्रताप सिंह सुमन, जे के यदुवंशी, काव्य दीप दीपू, दिलीप कुमार सिंह उर्फ दिलीप गोंडवी सहित 30 कवियों ने कविता पाठ किया।
कार्यक्रम का शानदार संचालन कवयित्री रजनीश गोयल ने किया तथा समापन पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शैल भदावरी ने सभी प्रतिभागी कवियों का आभार ज्ञापित किया।
You must be logged in to post a comment.