अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तर प्रदेश

नवजात को जिन्दा किया दफ़न, अस्पताल में लड़ रही मौत से जंग

Written by Vaarta Desk

चरवाहे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती 

शाहजहांपुर। कोई माँ बाप इतना भी निर्दयी हो सकता है की मात्र 15 दिन की नवजात को जिन्दा ज़मीन में दफ़न कर दे, कोई कल्पना भी नहीं कर सकता लेकिन ऐसा हुआ है, चरवाहे से बच्ची के दफ़न होने की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगो और पुलिस ने बच्ची को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया।

सीहरन पैदा करने वाली ये घटना जिले के जैतीपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोडापुर की है, जानकारी के अनुसार यहाँ से बहने वाली बहगुल नदी पर स्थित पुल के पास ज़मीन में एक बच्ची को दबाया गया था, बच्ची रो रही थी, पास ही एक बच्चा बकरी चरा रहा था, चरवाहे को किसी बच्ची के रोने की आवाज मिली तो वह इधर उधर देखने लगा, कुछ देर बाद उसने जो देखा उससे उसके होश उड़ गए।

चारवाह बच्चे ने देखा की एक जगह ज़मीन से एक छोटा सा हाथ बाहर निकला था और वहीं से रोने की आवाज आ रही थी, बच्चे ने तुरंत इसकी सूचना गाँव वालों को दी, आनन फानन में वहां दर्जनों गाँववाले पहुँच गए और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सावधानी पूर्वक बच्ची को ज़मीन से निकाला, बच्ची की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे तुरंर अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उसे सघन चिकित्सा कक्ष में रखा गया। बच्ची की स्थिति के बारे में चिकित्सकों ने बताया की बच्ची लगभग 15 दिन की है और काफ़ी कमजोर भी है, ज़मीन के नीचे दबे होने के कारण चीटियों ने भी उसे काफ़ी घायल कर दिया है।

चिकित्सकों का ये भी कहना था की बच्ची की सभी उंगलियां एक दूसरे से जुडी हुई है संभवतः इसीलिए बच्ची से छुटकारा पाने के लिए उसे मारने के लिए ज़मीन में जिन्दा दफ़न किया गया हो।

फिलहाल पुलिस बच्ची के माँ का पता लगाने के लिए अस्पतालों की डिटेल छानने के साथ घटना स्थल के पास लगे सी सी टी वी भी खंगाल रही है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: