अज़ब ग़ज़ब अपराध राजस्थान

सिलेंडर बदलने की बात पर भड़का युवक, माँ की उतारा मौत के घाट

Written by Vaarta Desk

परिजनों के सामने नशेड़ी बेटे ने माँ की पीट पीट कर की हत्या 

जयपुर (राजस्थान)। नशे की लत आपसे कैसे कैसे अपराध करा सकती है इसका ज्वलंत उदाहरण जिले की ये घटना है जिसमे मात्र सिलेंडर बदल देने की बात पर भड़के पुत्र ने अपनी माँ की हत्या कर दी, खास बात तो ये है की घटना के समय घर में सभी परिजन मौजूद थे लेकिन कोई भी मृतका को बचा नहीं पाया।

नशे में गिरफ्त में फंसा व्यक्ति के चोरी, डकैती, पॉकेटमारी, चेन स्नैन्चिंग जैसे छोटे मोटे अपराधों में लिप्त होने की सूचनाएं तो आम होती हैं लेकिन हत्या जैसे गंभीर अपराध में शामिल होने की खबर कम ही सुनी गईं होगी और ये स्थिति और भी गंभीर हो जाती है ज़ब ऐसे किसी व्यक्ति द्वारा अपनी ही माँ की हत्या कर दी जाये, कुछ ऐसा ही वाक्या राजधानी के क़रधानी के अरुण विहार क्षेत्र से सामने आया है।

जानकारी के अनुसार यहाँ सेवानिवृत सैनिक लक्ष्मण सिंह परिवार के साथ रहते हैं, विचारणीय घटना सोमवार को उस समय घटी ज़ब लक्ष्मण सिंह की 50 वर्षीया पत्नी संतोष ने आपने युवा बेटे नवीन से रसोई के सिलेंडर को बदलने को कहा। सिलेंडर बदलने की बाद सुनते ही नवीन पर न जाने कौन सा जूनून सवार हो गया की उसने अपनी माँ पर लाठी से वार करना शुरू कर दिया।

अचानक हुए हमले से संतोष ज़मीन पर गिर पड़ी और चिल्लाने लगी, शोर सुनकर पति और बेटियां वहां पहुंचे और नवीन को रोकने का प्रयास किया लेकिन जूनूनी नवीन किसी के भी रोकने से रुका नहीं और माँ संतोष पर ताबड़तोड़ वार करता रहा।

घटना को लेकर लक्ष्मण के भाई ओमपाल सिंह ने पुलिस में मामला दर्ज कराया जिसपर पुलिस ने शव का अंत्योपरिक्षण कराकर शव को परिजनों को सौपने के बाद अपनी अग्रिम कार्यवाई शुरू कर दी जबकि परिजन शव के अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर आपने गृह क्षेत्र हरियाणा के महेन्दरगढ़ ले गए, वहीं आरोपी नवीन के बारे में जानकारी मिली की उसकी शादी उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर से हुई थी लेकिन नवीन के नशे की लत के चलते उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गईं जिसमे दहेज़ उत्पीड़न का मामला भी बुलंदशहर में दर्ज करा रखा है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: