लखीमपुर खीरी। अभी तक सिपाहियों और एस आई को वर्दी का रौब दिखाते हुए अनुचित लाभ लेने की कोशिश तो बहुत बार सामने आई होगी लेकिन अब तो पी आर डी और होमगार्ड के जवान भी अपनी वर्दी का रौब दिखाने लगे, गरीब रिक्शा चालक ने पैसा माँगा तो जवान भड़क गया और रिक्शा का चालान करने की धमकी देने लगा।

अब इसे भ्रस्टाचार की पराकाष्ठा कहे या फिर सरकार की आंख मूदने की नीति जो अब पी आर डी के जवान भी गरीबों को चूसने में लग गए हैं, मामला जिले के पलिया बस अड्डे का बताया जा रहा है, वायरल वीडियो पर यकीन करें तो एक रिक्शा चालक पी आर डी के जवान को बस अड्डे लेकर आया, उतारने के बाद चालक ने जवान से किराया माँगा।

किराये की बात सुनते ही पी आर डी जवान भड़क गया और रिक्शा चालक को अपशब्द कहते हुए रिक्शे के चालान करने की धमकी देने लगा। शोर सुनकर लोग वहां इकठ्ठा हो गए उन्ही में से किसी ने पूरे वाकये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

वायरल वीडिओ में ये भी देखा जा सकता है की पी आर डी जवान वहां मौजूद लोगो से भी उलझ रहा है लेकिन रिक्शा चालक को पैसा देने को बिल्कुल नहीं तैयार हो रहा।

 
									 
						 
							 
							 
							 
							 
							 
							


You must be logged in to post a comment.