छेड़खानी का लगा आरोप
गाज़ीपुर। पीले गमछे से अपनी राजनीति चमकाने का की इच्छा रखने वाले ओमप्रकाश राजभर के कार्यकर्ताओं को ऐसे दिन भी देखने पड़ेंगे, न तो राजभर ने सोचा होगा और न ही उनके कार्यकर्ताओं ने।

हुआ यूँ की किसी बात की शिकायत लेकर अपने गले में पीला गमछा डालकर सुभासपा के कार्यकर्त्ता पुलिस ऑफिस गए थे लेकिन शिकायत और उसपर होने वाली कार्यवाई तब धरी की धरी रह गईं ज़ब छेड़खानी का आरोप लगाते हुए एक महिला सिपाही ने एक कार्यकर्त्ता पर थप्पड़ो की बरसात कर दी।

बताया जाता है किसी के बयान पर आपत्ति और कार्यवाई की मांग लेकर सुभासपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्त्ता एस पी कार्यालय पहुंचे थे लेकिन उनके उमंगो पर उस समय पानी फिर गया ज़ब उल्टे उनके ही एक साथी पर महिला सिपाही से दुर्व्यवहार का आरोप लग गया।

बात मात्र आरोप तक ही ररुकी रहती तो गनीमत थी लेकिन महिला सिपाही ने कार्यालय में ही सबके सामने राजभर के कार्यकर्त्ता पर ताबड़तोड़ थप्पड़ो की बरसात कर दी।

 
									 
						 
							 
							 
							 
							 
							 
							


You must be logged in to post a comment.