महन्त अवैद्यनाथ की पुण्य तिथि पर जुटे संत महंत

गोण्डा। समाज में सनातन हिन्दू समाज जातियों व विभिन्न वर्गों में बट कर कमजोर हो रहा है। जातीय संगठन हिन्दू धर्म के लिए घातक है। सभी हिन्दुओं को जातीय भेदभाव व विषमता छोड़ कर सम्पूर्ण सनातन समाज को एकता सौहार्द से भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना चाहिए।

हिन्दू महासंघ के तत्वावधान में व्रह्मलीन महन्त अवैद्यनाथ की पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं समरसता भोज में बोलते हुए महासंघ के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने यह विचार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि गोरक्ष पीठाधीश्वर एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैद्यनाथ ने आजीवन दलित समाज को हिन्दुत्व की मुख्य धारा से जोडा और लाखों लोगों को हिन्दू धर्म वापसी कराई। गोरक्ष पीठ में खिचडी भोज उसी समरसता की प्रतीक है।

जिलाध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने कहा कि विश्व हिन्दू महासंघ सम्पूर्ण सनातन समाज को एकसूत्र में जोड़कर समाज संगठित करने का अभियान चलाएगा । सभा को सोनबरसा आश्रम के छोटे महाराज अयोध्या के संत राजू दास, किन्नर अखाडा के महंत पूजा मिश्रा, रेखा सिंह आदि ने भी संबोधित किया। सभा के पूर्व दर्जनों वाहनों में सवार होकर विश्व हिन्दू महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा गाजे बाजे के साथ नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

कार्यक्रम में महासंघ के देवीपाटन मंडल के सभी प्रमुख पदाधिकारी
शामिल रहे।

You must be logged in to post a comment.