राष्ट्रीय लाइफस्टाइल सोशल मीडिया से

बैकुंठ शुक्ल: एक ऐसा अमर बलिदानी जिसके घर को बना दिया गया कूड़ेदान

Written by Vaarta Desk

एक तरफ देश में कुछ कथित स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों को याद रखने के लिए जगह जगह उनके स्मारक बनवाये गए तो सैकड़ो एकड़ अनमोल भूमि उनके समाधियों के लिए आरक्षित कर दी गईं जबकि उन्होंने बलिदान के नाम पर अपना नाख़ून भी नहीं कटाया तो वहीं दूसरी ओर जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया उन्हें सम्मान देना, उन्हें याद रखना तो दूर उनके उस जन्म स्थान को जिसे पूजा जाना चाहिए उसे कूड़ेदान बना दिया गया।

क्या हमें शर्म नहीं आनी चाहिए?

एक ऐसे ही नायक बैकुंठ शुक्ल की बात से पहले हम उनकी जीवन साथ की बात करेंगे।

राधिका_पंडिताइन…..!
95 साल की उम्र की राधिका पंडिताइन 2004 में गुमनाम मौत मर गयीं…. जमीन जायजाद जाने कब की रिश्तेदार हड़प चुके थे…. और मायका जवानी में मुंह मोड़ चुका था….

70 साल लम्बी जिंदगी उन्होंने अकेले काट दी अपने स्वर्गीय पति की गर्वित यादों के साथ…

क्यों कि यही उनकी इकलौती पूंजी थी….

और ये पूंजी उन्हें भारत की सबसे समृद्ध महिला बनाती थी…

क्यों कि राधिका देवी गुमनाम होकर भी भारत की वो बेटी थी जिनका पूरा देश कर्जदार था…. रहेगा

वो महज़ 14 साल की बच्ची ही थी जब विवाह आज़ के वैशाली जिले के एक समृद्ध किसान परिवार में कर दिया गया…. पति के तौर पर मिले बैकुंठ_शुक्ल…. उनसे तीन साल बड़े…

अब गौना हो ससुराल पहुंची तब तक बैकुंठ बाबू तो अलग राह चल पड़े थे….. देश को आज़ाद कराने…

घर परिवार बैकुंठ बाबू के साथ न था सो घर छोड़ दिया पर राधिका को तो समझ ही न थी इन बातों की सीधी सरल घरेलू लड़की जिसकी दुनियाँ घर का आंगन भर थी…. पति के साथ हो ली…

राधिका को चम्पारण के गाँधी आश्रम में छोड़ बैकुंठ बाबू अपने काम में जुट गए….. तो आश्रम में रह देश और आज़ादी के मायने समझ राधिका भी उस लड़ाई का हिस्सा हो ली….

बैकुंठ शुक्ल को एक चीज खटकती थी…

जिस फणिन्द्रनाथघोष की गद्दारी ने भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव को फाँसी दिलवाई वो आराम से बेतिया के मीना बाजार में सेठ बन जी रहा था…

सरकारी इनाम से खोली दुकान और गोरी सरकार की दी सुरक्षा में वो बेतिया का प्रतिष्ठित व्यक्ति था..

न किसी ने उसके कारोबार का बहिष्कार किया न उसका सामाजिक बहिष्कार हुआ….

लोग आराम से इस गद्दार को सर आँखों पर रखे थे….. भले आज हम भगत सिंह के कितने भी गीत गाएं तब की सच्चाई यही थी हमारी…

9 नवंबर 1932 को फणिन्द्र नाथ अपनी दुकान पर अपने मित्र गणेश प्रसाद गुप्ता के साथ बैठा था….. तभी वहाँ बैकुंठ शुक्ल और चन्द्रमा_सिंह पहुँचे…. उन्होंने अपनी साइकिल खड़ी की और ओढ़ रखी चादर निकाल फैकी…. कोई कुछ समझता तब तक बैकुंठ शुक्ल के गंडासे के प्रहार फणिन्द्र नाथ और गणेश गुप्ता को उनके ही खून से नहला चुके थे … सुरक्षा में मिले सिपाही ये देख भाग खड़े हुए….

वे दौनो निकल गए….. और सोनपुर में साथी रामबिनोद सिंह के घर पहुँचे जो भगत सिंह के भी साथी थे…. वहाँ तय हुआ के कपडे और साइकिल के चलते पकडे ही जायेंगे तो बेहतर है एक ही फाँसी चढ़े और ये जिम्मा भी बैकुंठ शुक्ल ने अपने सर ले लिया….

बैकुंठ छिपे नहीं आराम से चौड़े हो बाजार घूमते और थाने का चक्कर भी लगा आते…. उधर #राधिका_देवी को भी पति के किये की खबर थी

और उन्हें पति के किये पर गर्व था….

बैकुंठ बाबू पकडे गए और अंग्रेजी कोर्ट ने मृत्युदण्ड दिया…. उन्होंने पूरा अपराध अपने सर लिया…. जेल में बैकुंठ जम के कसरत करते और

हर साथी को बिस्मिल का गीत सरफ़रोशी की तमन्ना सुनाते…. रत्ती भर भय न था मृत्यु का फाँसी के लिए लेजाते समय भी वे एकदम हँसते मज़ाक करते ही गए और सर पर काला कपड़ा पहनने से मना कर दिया… उनका वजन जेल में रह बढ़ गया था और इसके लिए उन्होंने गया जेल के गोरे जेलर को धन्यवाद दिया…. रस्सी गले में डलने के बाद भी बैकुंठ ने अपने ही अंदाज़ में जल्लाद को कहा “भाई तू क्यों परेशान है खींच न…. तेरा काम कर”

14 मई 1934 को बैकुंठ 27 साल कि उम्र में फाँसी चढ़ गए… खुद जेल के अधिकारी अपने संस्मरण में लिखे के ऐसा जियाला उन्होंने कभी न देखा…. जिसने मौत को यूँ आँखों में आंख डाल गले लगाया हो…

पर बैकुंठ शुक्ल को भी एक अफ़सोस था…. पत्नी राधिका देवी के प्रति कर्तव्य पालन न कर पाने का.. इसी लिए फाँसी से एक दिन पूर्व साथी क्रन्तिकारी #विभूतिभूषणदास से उन्होंने कहा था

देश जब आज़ाद हो जाये आप बाल विवाह की रीत बंद करवा देना…. इसके लिए लड़ाई लड़ना

खैर बैकुंठ शुक्ल देश पर बलिदान हुए और भुला दिए गए….. पत्नी राधिका को भला कौन याद रखता…. लेकिन आश्रम में मिले नाम राधिका पंडिताइन और बैकुंठ बाबू की स्मृतियों के साथ उन्होंने एक लम्बा जीवन काटा….. अकेले…. गुमनाम…. और 2004 में उनकी मृत्यु भी कहीं कोई खबर न बनी….

बैकुंठ शुक्ल के गाँव वैशाली के जलालपुर में आज भी एक खंडहर नुमा उनका मकान जिसे गाँववाले कूड़ा डालने के स्थान के तौर पर इस्तेमाल करते हैं….. गाँव के लोग तक नहीं जानते कोई बैकुंठ शुक्ल इस घर में जन्मे थे….

एस्ट्रोलॉजर हेमलता मुरलीधर के फेसबुक वाल से 

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: