थाना नवाबगंज में तैनात मुख्य आरक्षी योगेन्द्र नाथ यादव की सड़क दुर्घटना मंे दुःखद मृत्यु होने पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित कर नम आंखों से विदाई दी गईं।

गोण्डा। विगत 17 सितम्बर को थाना नवाबगंज पर तैनात मुख्य आरक्षी योगेंद्र नाथ यादव (पी0एन0ओ0-062080428) सरकारी कार्य हेतु क्षेत्र में गए थे। इसी दौरान टिकरी मोड़ के पास उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गईं जिसमें उन्हें सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज अयोध्या ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के उपरांत ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया, जहाँ वे उपचाराधीन रहे।

आज रात्रि 01ः10 बजे उपचार के दौरान उनकी असामयिक एवं दुःखद मृत्यु हो गई। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा मुख्य आरक्षी योगेन्द्र नाथ यादव की असामयिक/दुःखद मृत्यु होने पर रिजर्व पुलिस लाइन्स गोण्डा में शोक परेड का आयोजन कर उनके पार्थिव शरीर को सलामीी दी गयी तथा पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी तथा मुख्य आरक्षी के परिजनों को सांत्वना/हरसंभव मदद का अश्वासन देकर पार्थिव शरीर को पैतृक गांव भेजवाया गया।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज अभिषेक दवाच्या, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन अजय प्रताप सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण द्वारा भी पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।

You must be logged in to post a comment.