अपराध उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

शाबास : महिला पुलिस टीम ने किया एनकाउंटर, रहम की भीख मांगता रहा बदमाश

Written by Vaarta Desk

चेकिंग के दौरान बदमाश ने की थी महिला पुलिस टीम पर फायरिंग 

आठ से अधिक मामलों में आरोपी है अपराधी जीतेन्द्र 

ग़ाज़ियाबाद। अभीतक उत्तरप्रदेश पुलिस की पुरुष टीम ही अपराधियों के खात्मे और अपराध पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के लिए एनकाउंटर कर रही थी लेकिन पुरुष टीम का मनोबल बढ़ाते हुए अब महिला पुलिस ने भी एनकाउंटर में हाथ आजमाते हुए अपनी योग्यता साबित करना शुरू कर दिया है।

महिलाओं की बहादुरी का ये कारनामा ग़ाज़ियाबाद कमिशनरी के महिला थाने में तैनात पुलिसकर्मियों का है, जानकारी के अनुसार महिला पुलिस की एक टीम सोमवार की रात लोहिया नागर क्षेत्र में चेकिंग अभियान पर जुटी हुई थी, इसी बीच स्कूटी पर सवार एक युवक आता दिखाई दिया, टीम ने उसे भी रोकने की कोशिश की तो वह वहाँ से भागने की कोशिश करने लगा जिसने उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गईं।

अपने की पुलिस से घिरता देख युवक ने महिला पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया, युवक को फायरिंग करता देख पुलिस टीम ने मोर्चा संभाल लिया और युवक को निशाने पर लेकर फायरिंग करना शुरू किया जिसमे पैर में गोली लगने से युवक घायल हो गया और पुलिस के कब्ज़े में आ गया।

गिरफ्त में आने के बाद ज़ब युवक की पहचान की गईं तो पता चला उसपर आठ से भी अधिक मामले दर्ज हैं, अवैध असलहा रखने, चोरी और लूट जैसे अपराधों में लिप्त अपराधी का नाम जीतेन्द्र निकला जो मूलतः अलीगढ़ का रहने वाला है।

महिला पुलिस की इस कारनामें पर अधिकारियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए पूरी टीम को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: