विकास भवन सभागार में सीडीओ की अध्यक्षता में एनआरएलएम विभाग की समीक्षा बैठक

गोण्डा। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन की अध्यक्षता में डे-एनआरएलएम अन्तर्गत विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा बैठक में खराब प्रदर्शन करने वाले विशेषकर सीएम डैशबोर्ड के बिन्दुओं पर अपेक्षित प्रगति अर्जित नहीं करने पर खण्ड विकास अधिकारी बभनजोत, मुजेहना एवं झंझरी के खण्ड विकास अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गई। इन विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारियों सहित पण्डरीकृपाल, हलधरमऊ एवं परसपुर के सहायक विकास अधिकारियों को भी प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गई, तथा चेतावनी दी गई है कि एक सप्ताह के भीतर अपेक्षित प्रगति न होने पर विभागीय कार्यवाही भी प्रचलित की जायेगी।

समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने बताया है कि एनआरएलएम विभाग के अन्तर्गत खराब प्रगति करने वाले 06 विकासखण्ड बभनजोत, मुजेहना, झंझरी, पण्डरी कृपाल, हलधरमऊ एवं परसपुर के ब्लॉक मिशन प्रबन्धकों के माह सितम्बर, 2025 का मानदेय अवरूद्ध कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत सीसीएल योजना में लगातार कई महीनों से अपेक्षित प्रगति न होने के कारण उपायुक्त स्वत: रोजगार को भी प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गई है।

You must be logged in to post a comment.