उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

“ स्वच्छता ही सेवा ” विषय पर भाषण प्रतियोगिता, पूर्णिमा शुक्ला को मिला प्रथम स्थान

गोण्डा। गुरुवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सेवा पखवाडा एवं स्वच्छता पखवाडा के अन्तर्गत “ स्वच्छता ही सेवा ” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

प्रतियोगिता में 10 छात्राओं ने प्रतिभाग किया. प्रथम स्थान पूर्णिमा शुक्ला को, द्वितीय स्थान ख़ुशी जयसवाल को तथा तृतीय स्थान वैष्णवी पाठक को प्राप्त हुआ।

निर्णायक मंडल में डा. अमिता श्रीवास्तव, एवं डा. डी कुमार शामिल रहे I तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई करके अपनी सेवा दी I सम्पूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डा. मौसमी सिंह एवं डा. नीतू सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. आनंदिता रजत, श्रीमती रंजना बंधु, डा, नीलम छाबड़ा, डा. हरप्रीत कौर, डा. सीमा श्रीवास्तव, दिनेश कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे I

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: