अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

पीड़ित ही निकला आरोपी, अफवाहों की आड़ में परिजनों से ही ठगी का था प्रयास

पुलिस द्वारा लूट की झूठी घटना का 06 घण्टे में सफल अनावरण

आरोपी वादी से ही बरामद हुए सभी जेवरात व नकदी, पत्नी के साथ मिल रची लूट की कहानी 

गोण्डा। अफवाहों का सहारा ले अपने ही परिजनों से ठगी का प्रयास करने के इस अनोखे मामले में पुलिस की दूरदर्शिता ने घटना के छह घंटे के अंदर घटना का खुलासा करते हुए पीड़ित की ही निशानदेही पर छिपाये गए नगदी सहित समस्त आभूषण बरामद कर लिए।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया की  24 सितम्बर को बुधरत्न पुत्र रामकरन गौतम नि0 म0नं0 265 आवास विकास कालोनी थाना को0 नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 नगर में लिखित तहरीर दी गयी कि लगभग सायं 7ः30 बजे मेरी पत्नी अपने घर के प्रथम तल स्थित किचन में कार्य कर रही थी। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति अचानक घर में घुस आए, मेरी पत्नी के चेहरे पर स्प्रे मारकर लात-घूँसों से मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में अभियुक्तगण घर में रखे सोने-चाँदी के जेवरात ( 02 अदद सोने के हार, 5 अदद चैन, 8 अदद चूड़ी, 7 अदद अंगूठी, कान के झुमके व 07 अदद टप्स, 08 जोड़ी चाँदी की पायल, 05 जोड़ी बिछिया) व नकदी 70-80 हजार रूपये लूटकर फरार हो गए।

वादी की लिखित तहरीर पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस एवं उच्चाधिकारीगण मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया गया तथा फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करवायी गईं। घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के नेतृत्व में एस0ओ0जी0/सर्विलांस सहित 05 पुलिस टीमों का गठन कर प्र0नि0 को0 नगर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल का गहन मौका-मुआयना, साक्ष्य संकलन, डिजिटल व मैनुअल साक्ष्यों का विश्लेषण किया गया।

पुलिस जांच के दौरान वादी द्वारा बताए गए घटना विवरण में कई तथ्यों पर विरोधाभास पाया गया। आस-पास के सभी सीसीटीवी फुटेज देखे गए, आस-पास के लोगों से पूछताछ की गयी साथ ही तकनीकी एवं मैनुअल साक्ष्य संकलन किया गया तो जांच में लूट की घटना संदिग्ध पाई गई। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने वादी बुधरत्न पुत्र रामकरन गौतम से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने स्वयं ही घटना को गढ़ने और झूठा मुकदमा दर्ज कराने की बात स्वीकार की। इस घटना का 06 घण्टे में पुलिस टीमों द्वारा सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त की निशानदेही व कब्जे से घर में ही छुपाए गए सभी सोने-चाँदी के जेवरात एवं नकदी बरामद की गयी। अभियुक्त बुधरत्न को गिरफ्तार कर थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त बुधरत्न द्वारा बताया गया कि उसकी तीन बहनें हैं, जिनमें एक की शादी हो चुकी है तथा दो बहनें लखनऊ में रहती हैं, अभियुक्त की मां का निधन दिसम्बर 2024 में हो गया था और वर्तमान में वह अपनी पत्नी व पिता के साथ आवास विकास कालोनी, गोण्डा में रहता है, उसके पिता जिला अस्पताल गोण्डा से सेवानिवृत्त हैं और किसी भी आर्थिक कार्य में उसकी मदद नहीं करते।

अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसकी मां ने उसकी बहनों की शादी के लिए सोने-चांदी के जेवरात बनवाए थे और अब दोनों अविवाहित बहनों की उम्र विवाह योग्य हो चुकी है, लेकिन वह इन जेवरात को अपनी बहनों की शादी में देने की जिम्मेदारी से बचना चाहता था, इसलिए क्षेत्र में फैली चोरी की अफवाहों का सहारा लेकर उसने घर में रखे आभूषणों व नकदी को सुरक्षित करने तथा बहनों को गहने न देने के उद्देश्य से अपनी पत्नी को साथ मिलकर लूट की झूठी घटना गढ़ी थी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: