
जनरल सर्जरी विभाग, बालरोग विभाग, ईएनटी विभाग, पल्मोनरी चेस्ट विभाग, एनेस्थीसिया विभाग का प्रधानाचार्य ने किया उद्धघाटन
मेडिकल कालेज नई बिल्डिंग स्थित भूतल पर सर्जरी विभाग की दो ओपीडी एवं अन्य विभागों की ओपीडी कोविड बिल्डिंग में प्रारंभ होगी
01 अक्टूबर, बुधवार से निर्धारित नए स्थानों से संचालित की जाएगी समस्त ओपीडी

गोंडा। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय में नई ओपीडी का शुभारंभ 29 सितंबर सोमवार को प्रधानाचार्य डॉक्टर धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने के द्वारा फीता काट कर किया गया। नई ओपीडी सेवाओं के शुभारंभ से जनपद के मरीजों को बेहतर और सहज चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

मेडिकल कालेज की नई बिल्डिंग स्थित 200 शैय्या वाले नए अस्पताल ब्लॉक के भूतल पर कमरा नंबर 19 में जनरल सर्जरी विभाग की दो ओपीडी का संचालन 01अक्टूबर से प्रारंभ किया जाएगा।

कोविड बिल्डिंग स्थित भूतल पर कमरा नंबर 02 में बालरोग विभाग (पीडियाट्रिक्स), प्रथम तल पर (पीएसी क्लीनिक) एनेस्थीसिया विभाग, इसी तल पर कमरा नंबर 13 में (पल्मोनरी ) चेस्ट विभाग, कमरा नंबर 15 में (ईएनटी) नाक,कान,गला, विभाग, की शुरुआत 01अक्टूबर से आरंभ की जायेगी।

कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉक्टर धनंजय श्रीकांत कोटस्थाने ने बताया कि संबद्ध जिला चिकित्सालय भवन काफी पुराना है। पहले की अपेक्षा अब मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हो चुकी है। इसी के दृष्टिगत भारी भीड़ को देखते हुए मरीजों को सुलभ चिकित्सा सुविधा का लाभ दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे मरीज भीड़-भाड़ से बच सके, साथ ही मेडिकल कालेज के 200 शैय्या वाले इस नए ब्लॉक का उपयोग करते हुए इसके निर्माण और उपलब्ध सुविधाओं की “परख” करने का प्रयास भी किया जा रहा है। शीघ्र ही इन नए निर्धारित स्थानों पर ओपीडी सेवाएं प्रारंभ हो जायेगी।

इस अवसर पर प्राचार्य एवं सीएमएस डॉ अनिल तिवारी, एमएस डॉ डीएन सिंह, डॉक्टर एम डबल्यू खान, डॉक्टर आफताब आलम, डॉक्टर एके गुप्ता, अस्पताल प्रशासनिक रेजिडेंट डॉक्टर रजनीश सिंह, डॉक्टर दीक्षा द्विवेदी, मैटर्न सुनीता सिंह, जनरल सर्जरी विभाग के जूनियर रेजिडेंट, एवं अन्य चिकित्सालय स्टाफ मौजूद रहा।

 
									 
						 
							 
							 
							 
							 
							 
							


You must be logged in to post a comment.