नवाबगंज (गोण्डा)। चोरो के आतंक के बाद अब क्षेत्र में बाघ देखें जाने से लोगो में व्याप्त दहशत और बढ़ गईं है, विभाग को मिली सूचना पर टीम मौक़े पर भेजी गईं है लेकिन आशंका जताई जा रही है की देखा गया जानवर फिशिंग कैट हो सकता है।

मंगलवार की दोपहर क्षेत्र के गाँव बल्लीपुर जो की समाजवादी पार्टी नेता सूरज सिंह का पैतृक गाँव है के एक खेत के पास बाघ जैसा एक जानवर देखा गया, लोगो ने जानवर का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो में देखा जा रहा जानवर बाघ जैसा लगने के कारण पूरे क्षेत्र में दहशत फ़ैल गईं, मामला वन विभाग के सज्ञानं में आते ही प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा मौक़े पर टीम भेजी गईं है।

प्रकरण पर प्रभागीय वनाधिकारी अनुराग प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया की वीडियो के आधार पर प्रथम दृष्टया दिखाई दे रहा जानवर फिशिंग कैट लग रहा है लेकिन फिर भी सतर्कता और सुरक्षा की दृष्टि से टीम मौक़े पर भेजी गईं है, टीम द्वारा पुष्टि होते ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी, लोगों को डरने या अफवाहों पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है, वन विभाग हर स्थिति का सामना करने को तैयार है।

 
									 
						 
							 
							 
							 
							 
							 
							


You must be logged in to post a comment.