“कन्याओं का सम्मान ही सबसे बड़ी आराधना” – आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील का संदेश
नवरात्रि नवमी पर कन्या पूजन बना सामाजिक जागरूकता का प्रतीक

देवीपाटन (गोण्डा)। नवरात्रि की नवमी तिथि पर शक्ति आराधना का अद्वितीय उदाहरण उस समय देखने को मिला जब देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील के सरकारी आवास पर कन्या भोज का भव्य आयोजन किया गया। पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार कन्याओं में देवी शक्ति का वास माना जाता है, इसी श्रद्धा को आत्मसात करते हुए आयुक्त एवं उनकी धर्मपत्नी गरिमा भूषण ने स्वयं सभी कन्याओं को ससम्मान आसन देकर भोजन परोसा।

आयुक्त दंपति ने झुककर कन्याओं के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया, जिससे वहां उपस्थित सभी लोगों के हृदय में सम्मान और भक्ति का भाव एक साथ उमड़ पड़ा। इस अवसर पर आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने कहा कि नवरात्रि शक्ति साधना का पर्व है और कन्याओं का सम्मान ही सबसे बड़ी आराधना है। उन्होंने कहा कि आज की बेटियां हर क्षेत्र में शक्ति पुंज बनकर देश, प्रदेश और जिले का नाम रोशन कर रही हैं। शिक्षा, खेल, प्रशासन, विज्ञान और रक्षा जैसे क्षेत्रों में बेटियों ने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल कर यह सिद्ध कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं।

उन्होंने समाज से आह्वान किया कि बेटियों के सम्मान और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें तथा उन्हें समान अवसर देकर राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। कन्या भोज का यह आयोजन केवल धार्मिक परंपरा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सामाजिक जागरूकता का सशक्त संदेश भी बन गया। नवरात्रि की इस नवमी पर आयोजित यह अनुष्ठान शक्ति और संस्कार दोनों का सुंदर समागम बन गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी तन्वी जायसवाल भी मौजूद रहे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी तन्वी जायसवाल भी मौजूद रही।

 
									 
						 
							 
							 
							 
							 
							 
							


You must be logged in to post a comment.