दलालों के प्रवेश निषेध के लिए की गईं विशेष तैयारी

गोंडा। पूर्व निर्धारित दिवस पर बुधवार 01 अक्टूबर से मेडिकल कालेज के नए अस्पताल ब्लॉक में भूतल पर जनरल सर्जरी विभाग की दोनो ओपीडी सेवाएं प्रारंभ हो गई हैं। निर्धारित दिवस के अनुसार बुधवार को डॉक्टर शकील अहमद एवं डॉक्टर राहुल ने अपने- अपने ओपीडी में मरीजों को सेवाएं प्रदान की।

वहीं कोविड बिल्डिंग स्थित ईएनटी, एनेस्थीसिया, बालरोग, पल्मोनरी चेस्ट विभाग की ओपीडी ने भी अपनी सेवाए प्रारंभ कर दी है।
मेडिकल कालेज के नए ब्लॉक अस्पताल में मरीजों को दलालों के चंगुल से बचाने के साथ ही, अस्पताल भवन में सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं।

अस्पताल भवन की सुरक्षा के लिए रिटायर्ड मिलिट्री गार्डों को लगाया गया है।यहां मरीज के साथ टोकन प्रक्रिया को लागू किया जाएगा। जहां मरीज तीमारदार को गेट पास दिया जायेगा। मरीज के साथ मात्र एक तीमारदार ही अस्पताल भवन में प्रवेश कर सकेगा। इस प्रक्रिया के द्वारा काफी हद तक दलालों पर अंकुश लगाया जा सकता है।

 
									 
						 
							 
							 
							 
							 
							 
							


You must be logged in to post a comment.