उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

ड्यूटी से नदारद चिकित्सकों पर कार्यवाई के निर्देश, जनजाति कल्याण आयोग सदस्य का चिकित्सालय दौरा

महिला अनुसूचित जनजाति कल्याण आयोग सदस्य अनिता गौतम ने किया महिला चिकित्सालय का निरीक्षण

कमियों पर सुधार के दिए निर्देश

गोंडा। बुधवार 01 अक्टूबर दोपहर करीब एक बजे महिला अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की सदस्य अनीता गौतम ने महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उनके साथ सीएमओ रश्मि वर्मा, सीएमएस डॉक्टर देवेंद्र भी रहे। उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी, लेबर रूम, एनआईसीयू, जनरल वार्ड का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित डॉक्टर के विषय में जानकारी कर सीएमएस को कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं साफ सफाई व्यवस्था से वे असंतुष्ट नजर आईं। उन्होंने संबंधित फर्म के लिए सीएमएस को कार्यवाही करने की बात कही।

इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सीएमओ से आवश्यक जानकारी भी हासिल की, तथा उन्हें अपने स्तर से स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर सुधार करने के लिए निर्देश भी दिए।

इस संबंध में सीएमएस डॉक्टर देवेंद्र ने बताया कि आयोग की सदस्य निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संतुष्ट नजर आई। कहीं किसी प्रकार की कोई भी समस्या को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर नही की है। साफ सफाई को लेकर को भी निर्देश प्राप्त हुए हैं उन्हें दुरुस्त कर लिया जाएगा।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: