अपराध उत्तर प्रदेश

ऑनलाइन गेम की लत ने बेटे को माँ की हत्या के लिए किया विवश

Written by Vaarta Desk

गले में घुसेड़ा पेचकस, सिर पर किया सिलेंडर से वार 

गेम में हारे पैसे चुकाने के लिए लिया था ऑनलाइन लोन 

घर में किये चोरी की शिकायत पिता से करने की बात पर भड़का था निखिल 

लखनऊ। आज छोटे छोटे बच्चों के हाथ में मोबाइल थमा कर जहाँ कुछ माँ बाप अपनी रइसी का प्रदर्शन करते है तो कुछ बच्चों को मोबाइल देकर उन्हें व्यस्त रखकर अपनी दिनचर्या बिना किसी रूकावट के चलाते हैं, लेकिन बच्चों के हाथ के ये मोबाइल उनके लिए इतना बड़ा खतरा हो सकते हैं इसका उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं है कुछ ऐसा ही अंजाम राजधानी के निवासी इस परिवार के साथ हुआ जिसमे मोबाइल के चलते बेटा तो जेल गया साथ ही माँ को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

घटना राजधानी के बाबुखेड़ा यादव निवासी रमेश यादव के परिवार में घटी जिसमे उनकी 40 वर्षीय पत्नी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, जानकारी के अनुसार रमेश और रेनू के तीन लड़के हैं जिनमे से मंझले निखिल को ऑनलाइन गेम की लत है जिसके चलते वह घर में चोरी करता रहता है, पिछले दिनों वह मंगलसूत्र की चोरी करते पकड़ लिया गया था जिसपर माँ ने पिता से शिकायत की बात कही।

जानकारी के अनुसार पिता से शिकायत की बात सुनते ही निखिल आपे से बाहर हो गया और उसने पास रखें पेचकस से माँ रेनू के गले पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए, यही नहीं ज़ब रेनू लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर गईं तो रसोई में रखें खाली सिलेंडर से रेनू के सिर पर कई वार किये।

हालांकि पुलिस ने निखिल को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया लेकिन घटना के कारणों को जानना अतिआवश्यक है, बताया जाता है निखिल को ऑनलाइन गेम की लत थी जिसके लिए वह घर में छोटी मोटी चोरी करता रहता था, गेम में वह लगभग 25000 ₹ हार चुका था जिसके भरपाई के लिए उसने ऑनलाइन लोन देने वाले कई ऐप से लोन भी ले रखा था जिनसे भी लोन चुकाने का दबाव उसपर लगातार बनाया जा रहा था।

ऐप के लोन चुकाने के दबाव के बीच ही मंगलसूत्र चुराते हुए पकड़े जाने और पिता से शिकायत की बात सुनते ही निखिल आपे से बाहर हो गया और अपनी ही माँ पर जानलेवा हमला कर दिया, बताया जाता है बाहर के लोगों को माँ की चीख सुनाई न दे इसलिए उसने टी वी की आवाज भी तेज कर दी थी।

अपने नाबालिग बच्चों के हाथों में मोबाइल देकर लोग न केवल अपनी और परिवार की जान को खतरे में डाल रहे हैं बल्कि बच्चों के भी भविष्य से किस तरह खिलवाड़ कर रहे हैं, शायद अभिभावक इस घटना से सबक ले और अपनी जिंदगी सुरक्षित करें।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: